मनोज नौडियाल
कोटद्वार।जयहरीखाल ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पाठियूं में आयोजित दो दिवसीय सिद्धबाबा पूजन महोत्सव भंडारे के साथ रविवार को समाप्त हो गया है। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी गांव पहुंचे। महोत्सव के प्रथम दिवस शनिवार को सर्वप्रथम बाबा की डोली का पूजन किया गया। तत्पश्चात डोली को ग्राम भ्रमण कराया गया। इस दौरान डोली ने लोगों को आशीर्वाद दिया। तत्पश्चात रात्रि में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। द्वितीय दिवस पर रविवार को प्रातः सिद्धबाबा का पूजन किया गया और दिन में भंडारे का आयोजन किया गया। महोत्सव में बड़ी संख्या में प्रवासियों के गांव पहुंचने से हर घर में रौनक नजर आई। इस दौरान गिरीश भारद्वाज, आशीष भारद्वाज, सौरभ भारद्वाज, गौरव भारद्वाज, जगदीश भारद्वाज, रघुवर दत्त भारद्वाज, सतेंद्र भारद्वाज और विवेक भारद्वाज सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।