ग्राम पंचायत दिउसा में मातारानी एवं भैरवनाथ मन्दिर के नव निर्माण, भब्य प्राण प्रतिष्ठा एवं भण्डारा के छठवे दिन ब्लॉक प्रमुख द्वारीखाल महेन्द्र सिह राणा ने भैरवनाथ मन्दिर में नव निर्मित टिन सेड का लोकार्पण कर ग्राम पंचायत एवं मन्दिर समिति के सुपुर्द किया। ग्राम दिउसा पहुॅचने पर जन प्रतिनिधियों, ग्राम वासियों, प्रवासियों, मातृशक्ति, ने प्रमुख राणा का ढोल दमाऊ, फूल मालाओं से हार्दिक अभिनन्दन एवं स्वागत किया। मन्दिर में लोकार्पण से पहले प्रमुख राणा ने मातारानी मन्दिर, एवं भैरवनाथ मन्दिर में पूजा अर्चना कर ईष्ट देवों से आर्शीवाद लिया, कार्यक्रम में बडी संख्या में श्रद्वालुओं ने मन्दिर में पूजा अर्चना कर प्रसाद प्राप्त किया, इस अवसर पर प्रमुख राणा ने कहा कि मैं मन्दिर समिति दिउसा, क्षेत्र पंचायत सदस्य दिउसा, प्रधान ग्राम पंचायत दिउसा, एवं महिला मंगल दल दिउसा का आभार प्रकट करता हॅू कि उन्होंने मुझे इस पूजन कार्यक्रम में आमंत्रित किया, ग्राम दिउसा के ग्राम वासियों का यह एक बहुत ही सार्थक प्रेरणादासक प्रयास है। हमे वर्ष में कम से कम एक बार अपने ईष्ट देवी देवताओं का पूजन करना चाहिए। इसी बहाने पर प्रवासी भाई बन्धु भी गॉव में अपनी उपस्थिति देतें है जिससे गॉवों की रौनक रहती है देवी देवताओं के पूजन करने से हमारे सनातन धर्म एवं संस्कृति का प्रचार-प्रसार होता है जिससे हमारे आने वाली पीढियॉ भी इसका अनुसरण करेंगी, मैं बाबा भैरवनाथ जी एवं मातारानी से सभी भक्तों के सुख समृद्वि एवं उज्जवल भविष्य की कामना करता हॅू आज भण्डारे में सभी भक्तों प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजमोहन सिह नेगी, प्रधान ग्राम पंचायत यशपाल सिह नेगी, अर्जुन नेगी प्रधान संगठन अध्यक्ष,संजीव जुयाल,संदीप गुरुजी, छत्रपाल सिंह,उषा देवी प्रधान बल्ली,चंद्रमोहन चौधरी प्रधान बोंठ, सतीश चंद्र सिंह प्रधान भलगाव, विनीता देवी क्षेत्र पंचायत सदस्य सिमल्या,कंचन देवी प्रधान ग्रीन बड़ा, मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजेश रावत, कोषाध्यक्ष डबल सिह रावत, सचिव सूरेश रावत, धीरज सिह रावत, जोगेन्द्र सिह रावत, दीपक सिह रावत, इन्द्रमोहन सिह रावत, सुधीर रावत, गोपाल सिह रावत, धनवीर सिह, सतेन्द्र सिह, राजपाल सिह, समस्त महिला मंगल दल के सदस्य, युवक मंगल दल सदस्य ग्रामवासी उपस्थित रहे।