पौड़ी।पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र द्वारा सभी कार्मिकों को नियमित योग करने के लिये किया गया प्रेरित। आज शुक्रवार को अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर_सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारियों, अग्निशमन अधिकारी, थाना प्रभारियों व पुलिस लाईन, पुलिस कार्यालय, फायर, संचार सहित अन्य कार्मिकों द्वारा रांसी मैदान में योगाभ्यास किया गया। साथ ही जनपद के समस्त थाना/चौकियों में भी पुलिस कर्मियों द्वारा योग के विभिन्न आसन कर योगाभ्यास किया गया। पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल द्वारा सभी को योग दिवस की बधाई देते हुये संदेश दिया कि योग को हम सभी को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करना चाहिये, जिससे हमारा जीवन स्वस्थ व निरोग होने के अलावा मन को एकाग्र होने में मदद मिलती है। जनपद पुलिस का आप सभी से आग्रह है कि योग को अपनी दिनचर्या में शामिल अवश्य करें।