कोटद्वार। गर्मी में पानी को अमृत के समान माना जाता है, मनुष्य को प्यास लगती है तो वह कहीं भी मांग कर पी लेता है, लेकिन मूक पशु पक्षियों को प्यास में तड़पना पड़ता है, हालांकि जब वे प्यासे होते हैं तो घरों के सामने दरवाजे पर आकर खड़े हो जाते हैं। कुछ लोग पानी पिला देते हैं तो कुछ लोग भगा भी देते है। इस गर्मी में पशु पक्षियों की प्यास बुझाने के लिए लोगों को प्रयास करना चाहिए
गर्मियों में कई परिंदों व पशुओं की मौत पानी की कमी के कारण हो जाती है।देश के ज्यादातर हिस्से इस समय गर्मी से तप रहे हैं. इस भीषण गर्मी में क्या इंसान क्या जानवर सबका हाल-बेहाल है.
कोटद्वार में भी गर्मी तांडव मचा रही है. ऐसी गर्मी में पत्रकार प्रवीण थापा व बृजपाल राजपूत ने गायों की सुध ली है. पत्रकार प्रवीण थापा व उनके सहयोगी बृजपाल सिंह राजपूत कोटद्वार शहर के पशुओं को सुबह शाम पानी पिलाने का कार्य कर रहे हैं।
साथ ही उनके द्वारा पशुओं को हरा चारा भी खिलाया जा रहा है। पत्रकार प्रवीण थापा ने दर्जनों स्थानों पर आवारा पशुओं को पानी पिलाकर समाज के लिए एक अनूठी और प्रेरणा लेने वाली मिसाल कायम की है।