आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन को मिला सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का पुरुस्कार

मनोज नौडियाल

रविवार  09 जून को गांधी चौक में आयोजित लोसा (लैंसडौन ओल्ड स्टूडेंट्स एसोसिएशन) द्वारा पुरस्कार वितरण समारोह में आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडौन को शहर में सत्र 2023-24 का सर्वश्रेष्ठ विद्यालय का अवार्ड प्रदान किया गया l विद्यालय को यह अवार्ड पूरे सत्र के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए विद्यार्थियों की सक्रिय भागीदारी और बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर वी एम चौधरी, कमांडेट जी.आर.आर.सी लैंसडौन थे।
परम विशिष्ठ अतिथि श्री एस सी पांडेय, एक प्रसिद्ध उद्योगपति के द्वारा यह अवार्ड स्कूल के प्रधानाचार्य को प्रदान किया गया।
विद्यार्थियों के विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग, विद्यालय के नेतृत्व क्षमता, शैक्षिक गतिविधियां, उत्तम बोर्ड परीक्षा फल, पाठ्य सहगामी क्रियाएँ, खेल क्रियाएं तथा विद्यालय की बेहतरीन सुविधाएं इस अवार्ड का प्रमुख आधार बनी।
यह अवार्ड विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजेन्द्र दत्त सुंद्रियाल ने ग्रहण किया और संस्था का आभार व्यक्त करते हुए इस सम्मान को शिक्षकों, विद्यार्थियों व अन्य सभी सदस्यों के सम्मिलित प्रयासों का प्रतिफल बताया।
उन्होंने स्कूल मैनेजमेंट के कुशल मार्गदर्शन व निरंतर सहयोग के लिए भी धन्यवाद ज्ञापित किया।
अंत में प्रधानाचार्य ने कहा कि स्कूल इसी तरीके से आगे भी बच्चों के सर्वांगीण विकास और नई ऊंचाइयों को छूने के लिए तत्पर रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *