नहरों की स्थिति बेहतर करने की मांग

मनोज नौडियाल
कोटद्वार।मालनी किसान पंचायत ने शनिवार को सिंचाई विभाग से भाबर क्षेत्र के काश्तकारों के लिए सिंचाई नहर की व्यवस्था को बेहतर बनाने की मांग की है। कहा कि वर्षाकाल में नहरें प्रभावित न हों, इसलिए नहर को ऊपर से कवर किया जाना चाहिए।मालनी किसान पंचायत के सदस्यों और सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को कण्वाश्रम से भाबर क्षेत्र के लिए जाने वाली सिंचाई नहरों का मुआयना किया। किसान पंचायत के जेपी बहुखंडी और सचिव मधुसूदन सिंह नेगी ने बताया कि पिछले बरसात में आपदा के कारण नहरों को काफी नुकसान हुआ था। विभाग की ओर से कुछ स्थानों पर नहरों की मरम्मत कर सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया। वहीं इस वर्ष भी बरसात में नहरों के ऊपर मलबा गिरने की संभावना बनी इसलिए नहरों को ऊपर से भी कवर किया जाना चाहिए। मौके पर अधिकारियों ने बजट उपलब्ध होने पर ही इस योजना पर विचार करने की बात कही। इस दौरान पंचायत के सदस्य हरि सिंह रावत, मदन सिंह और विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *