विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता कार्यक्रम

मनोज नौडियाल
लैंसडाउन।आर्मी पब्लिक स्कूल लैंसडाउन में अच्छे स्वास्थ्य और पर्यावरण के संरक्षण के प्रति जागरूकता कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।विश्व पर्यावरण दिवस के संदर्भ में मिलिट्री हॉस्पिटल ( MH) लैंसडाउन की नर्सिंग अधिकारी कैप्टन निधि नेगी ने कक्षा 6 से कक्षा 12 के विद्यार्थियों को स्वास्थ्य और पर्यावरण संरक्षण पर पावरप्वाइंट प्रजेंटेशन दी। विद्यार्थियों को स्वस्थ पोषण संबंधी आदतों, दैनिक शारीरिक गतिविधियों और तनाव प्रबंधन के बारे में समझाया गया। तनाव को प्रबंधित करने के लिए कुछ गतिविधियों को विद्यार्थियों और स्कूल स्टाफ के साथ भी साझा किया गया। अच्छे पोषण संबंधी आदतों और स्वस्थ पर्यावरण को बनाए रखने में विद्यालय की भूमिका पर भी चर्चा की गई।कैप्टन निधि नेगी के द्वारा छात्रों से प्रश्नोत्तरी भी की गई , छात्रों ने प्रश्नों के उत्तर प्रसन्नता पूर्वक दिए।
अंत में प्रधानाचार्य श्री विजेन्द्र दत्त सुंद्रियाल ने लेफ्टिनेंट कर्नल हरनीत कौर ढींढसा,कमांडिंग ऑफिसर एम एच लैंसडाउन को इस जागरूकता कार्यक्रम को करवाने लिए धन्यवाद प्रेषित किया ।और विद्यार्थियों को प्रधानाचार्य ने विद्यार्थियों को पर्यावरण के बारे में सुलभ चर्चा करके विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया तथा साथ ही साथ स्वास्थ्य के प्रति सजक रहने के लिए प्रेरित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *