मनोज नौडियाल
कोटद्वार। गर्मियों की छुट्टी, वहीं बेदर्द गर्मी का सितम, किशोरावस्था में मौज-मस्ती, सयानों व जिम्मेदार लोगों की सही राहों की अवहेलना करना वर्तमान किशोरावस्था व युवाओं का फैशन बनता जा रहा है। उसका दुष्परिणाम कभी कभी इतना भयानक और दर्दनाक हो जाता है कि उसकी सजा मजबूर मां-बाप को भुगतना पड़ता है।ऐसा ही कुछ मामला रविवार को कोटद्वार में देखने को मिला जब नजीबाबाद से कुछ युवक कोटद्वार में मौज-मस्ती करने आए हुए थे। मौज-मस्ती में ये किशोर सिद्बबली मंदिर के नीचे बहने वाली खोह नदी में नहाने चले गए जहां इनमें से एक किशोर गहरे पानी के दलदल में फंस गया और डूबने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन किशोर युवकों सहित कई लोगों को पुलिस ने नदी में जाने व नहाने से रोका परन्तु कुछ जिद्दी और लापरवाह किशोरों ने पुलिस की चेतावनी को दरकिनार कर चकमा देकर नदी के दूसरे स्थान पर नहाते हुए मौज-मस्ती करनी शुरू कर दी, अनजान नदी में किशोरों को नदी की गहराई और दलदल का ज्ञान न होने के कारण एक अनहोनी घटना को अंजाम दे दिया।गौरतलब है कि गर्मियां शुरू होते ही कोटद्वार की खोह नदी में विशेषकर किशोर युवकों को नदी में मौज-मस्ती करते देखा जा सकता है।कुछ वर्षों से खोह नदी में कई परिवारों के चिराग़ों को खोह नदी के आगोश में समाने की घटनाओं ने कोटद्वार पुलिस व लैंसडाउन वन विभाग को अलर्ट भी करवाया है। इसी को लेकर कोटद्वार पुलिस व वन विभाग ने नदी में मौज-मस्ती रोकने को लेकर जन जागरुकता, विज्ञापन होर्डिंग व गस्त की व्यवस्था भी की हुई है परन्तु जन संसाधन की कमी, जंगलों में आग और पर्यटकों के वीकेंड दबाव के चलते पुलिस और वन विभाग बेबस नजर आता है। रविवार को खोह नदी में डूबने वाला किशोर अकशान,आयु 18 वर्ष पुत्र साकिर निवासी मछली बाजार, नजीबाबाद अपने दो अन्य दोस्तों के साथ कोटद्वार घूमने आया हुवा था,भीषण गर्मी के चलते अपने दोस्तों के साथ खोह नदी में नहाने चला गया। जहां नहाते समय नदी के दलदल में फंसने से उसकी मौत का कारण बताया जा रहा है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचित कर दिया है।