मनोज नौडियाल
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य उमेश भारती द्वारा संचालित महिला एवं बाल विकास उत्थान समिति के तत्वाधान में संचालित दो सिलाई सेंट्रो का भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियो ने आज समापन कर दिया तथा केंद्रों में प्रशिक्षण ले रही सभी प्रशिक्षण लेने वाली महिलाओं को प्रमाण पत्र दिए।
उल्लेखनीय है कि अल्पसंख्यक कल्याण बोर्ड उत्तराखंड शासन द्वारा संचालित महिलाओं के स्वरोजगार हेतु चलाए जा रहे सिलाई सेंटर ग्राम दरयू और छिनकी में भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारी उमेश भारती द्वारा संचालित महिला एवं बाल विकास मजदूर उत्थान समिति के तत्वाधान में चल रहे थे। जिनका आज विधिवत समापन कर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के पी गंगवार ,कोषाध्यक्ष स्वामी आधार श्रीवास्तव, गीता देवी आदि ने पहुंचकर सभी परीक्षण प्रप्त महिलाओ को प्रमाण पत्र वितरित किया तथा उन्हें स्वरोजगार कर अपने परिवार के भरण पोषण के लिए प्रेरित किया