कोटद्वार – गढ़वाल सर्वोदय मंडल की एक शोक सभा एमकेवीएन इंटरनेशनल स्कूल शीबूनगर कोटद्वार में हुई , जिसमे गांधीवादी, सर्वोदयी नेता वयोवृद्ध श्री मुरारी लाल जी (91 वर्षीय निवासी पपड़ियाना गोपेश्वर ज़िला चमोली ) के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया व उनकी आत्मा की शान्ति के लिये दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई !
प्रोफेसर बिक्रम चंद्र शाह ने कहा कि महाविद्यालय गोपेश्वर में सेवा के दौरान मुझे मुरारी लाल जी का सानिध्य प्राप्त हुआ वे भूदान आंदोलन, ग्राम स्वराज्य , दसौली ग्राम स्वराज्य मण्डल के अध्यक्ष,चिपको आंदोलन, पर्यावरण ,बांज के वनों के विस्तार आदि उनके मुख्य कार्य रहे हैं, जिनके लिए उन्हें हमेशा याद किया जाता रहेगा ।
गांधीवादी वयोवृधा सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत ने कहा कि *ब्यक्ति की पहचान उसके सामाजिक जीवन व कार्यों से होती है, अपना घर परिवार चलाना तो सामान्य बात है* उन्होने कहा कि मुरारी लाल जी ने भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोवा भावे के साथ बद्रीनाथ तक पद यात्रा की थी, जिसमे स्वामी योगानंद जी (पूर्व नाम *सोहनलाल भू-भिक्षु*), स्व.नरेंद्र दत्त जमलोकी जी, सर्वोदय सेवक स्व. मान सिंह रावत जी व श्री बलवंत सिंह भारती आदि शामिल थे ।
सभा की अध्यक्षता गढ़वाल सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष डॉ. सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष’ ने व संचालन असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. गीता रावत शाह ने किया, सभा को कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति के अध्यक्ष विनय किशोर रावत, डू समथिंग सोसाइटी के अध्यक्ष मयंक कोठारी ‘भारतीय’ ,मंजू रावत, डॉ.सुरेन्द्रलाल आर्य आदि ने संबोधित किया । सभा मे दीपक कुकरेती, नेत्र सिंह रावत, गौरव रावत व नरेश आदि शामिल थे ।