लोकसभा सामान्य निर्वाचन में सेवातर सुरक्षा व मतदान कार्मिकों की मतदान प्रक्रिया चल रही है। जबकि अभी तक 149 कार्मिक मतदान कर चुके हैं। मतदान प्रक्रिया 16 को प्रेक्षागृह पौड़ी होगी तथा 17 व 18 अप्रैल को कंडोलिया मैदान और कोटद्वार में संपन्न होगी।
जनपद पौड़ी गढ़वाल में सेवारत सुरक्षा व मतदान कार्मिकों की पोस्टल मतदान प्रक्रिया संस्कृति भवन प्रेक्षागृह में चल रही है। जनपद पौड़ी की 06 विधानसभा क्षेत्रों में पोस्टल बैलेट मतदान की स्वीकृति 2834 कार्मिकों को मिली है। जिनमें चालक, परिचालक व सफाई कर्मचारी मतदाता 692, पुलिस कार्मिक 570, पीठासीन व प्रथम मतदान कार्मिक 534, द्वितीय व तृतीय मतदान कार्मिक 473, होमगार्ड कर्मी 130 शामिल हैं।
सहायक नोडल अधिकारी पोस्टल बैलेट अमरेंद्र चौधरी ने बताया कि रविवार से मुख्यालय पौड़ी में सुरक्षा व मतदान कार्मिको की पोस्टल मतदान प्रक्रिया शुरु हुई थी। पहले चरण में 31 कार्मिकों द्वारा मतदान किया गया था तथा द्वितीय चरण के पहले दिन रविवार यानि 14 अप्रैल को 118 कार्मिको ने मतदान किया। उन्होंने बताया कि आज सोमवार व मंगलवार को मतदान प्रक्रिया प्रेक्षागृह पौड़ी में होगी। जबकि पोलिंग पार्टियों की रवानगी के चलते आगामी 17 व 18 अप्रैल को कोटद्वार व कंडोलिया मैदान पौड़ी में सुरक्षा व मतदान कार्मिको की पोस्टल मतदान प्रक्रिया संपन्न होगी।