विकलांग एवम असहाय जनों की सेवा ही ईश्वर की सेवा

मनोज नौडियाल

ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि समागम समिति के तत्वावधान में श्रीमती नीरजा गौड़ की अध्यक्षता में बाला सौड कोटद्वार में ” विकलांग एवम असहाय जनों की सेवा ही ईश्वर की सेवा” एक विचार मंथन गोष्ठी का आयोजन किया गया , जिसमें पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष ले कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी जी ने मुख्य अतिथि के बतौर मां शारदा के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर पुष्पांजलि अर्पित कर ग्राम्य एकता प्रगति प्रेमांजलि के कार्यों की सराहना के साथ विकलांगों के लिए समर्पित सक्षम संस्था की सराहना करते हुए कहा कि मानव सेवा ही ईश्वर की सच्ची सेवा है ।इस अवसर पर गेप्स के संरक्षक डॉक्टर चंद्रमोहन बड़थ्वाल जी ने अपनी स्वर्गीय माता की स्मृति में सक्षम के कोटद्वार इकाई के अध्यक्ष योगम्बर रावत को विकलांगों की सहायता के लिए 50 हजार रुपए का चैक भेंट किया। इस अवसर पर योगम्वर रावत जी ने डाक्टर बड़थ्वाल के प्रति कृतज्ञता एवम धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि इस राशि का सदुपयोग विकलांग जनों की सेवा में किया जायेगा।
इस अवसर पर कपिल रतूड़ी,योगमंबर रावत,सुदीप बौंठियाल, बिपुल उनियाल, आर बी कंडवाल, मनमोहन काला, जगत सिंह नेगी एवम विकाश देवरानी ने अपने विचार ब्यक्त किए। सफल संचालन करते हुए गेप्स के संस्थापक निदेशक राम भरोसा कंडवाल ने कहा कि कमजोर लोगों को सामूहिक सहयोग से समृद्ध बनाना ही राम राज्य का द्योतक है।
गेप्स की अध्यक्ष श्रीमती नीरजा गौड़ ने इस पुनीत कार्य के लिए डॉक्टर बड़थ्वाल की भूरि भूरि प्रसंशा करते हुए कार्यक्रम के समापन की घोषणा की।
इस अवसर पर मंगत राम अग्रवाल, सिमरन बिष्ट, आरती खंतवाल, सुबोध गौड़, सुमित्रा बिष्ट, बलवान सिंह रावत, रूप सिंह, जगत सिंह नेगी, मनमोहन काला, ले कर्नल बुद्धि बल्लभ ध्यानी, योगम्बर सिंह, कपिल रतूड़ी, नीरजा गौड़ आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *