उत्तराखंड का लाल खिर्सू-कठुली क्षेत्र के शहीद संजय रावत को उनके पैतृक घाट श्रीनगर अलकनंदा तट पर सैन्य सम्मान के साथ दी अंतिम विदाई

श्रीनगर गढ़वाल। देवभूमि उत्तराखंड का लाल मां भारती की सेवा में हुआ शहीद विकास खण्ड खिर्सू के निकटवर्ती गांव कठुली के शहीद संजय रावत का पार्थिव शरीर फूल मालाओं से सजे सेना के वाहनों से उनके गांव कठुली पहुंचा अपने इस लाडले के इंतजार में सुबह से पूरा गांव सांसे थामें खड़ा था क्षेत्र के लोग कई जगहों पर दर्शन के लिए सड़कों पर इंतजार कर रहे थे और क्षेत्र वासियों की जुवान पर एक ही नारा था जब तक सूरज आखरी बार चूमने अपने घर पहुंचे। संजय सिंह रावत जीतू भारतीय सेना के 14 गढ़वाल राइफल में कार्यरत थे जिनका लेह-लद्दाख गलवांग घाटी में हार्ट अटैक पढ़ने से मां भारती की सेवा करने के दौरान आकस्मिक निधन हो गया। ग्रामवासियों से पता चला कि शहीद संजय सिंह रावत जीतू बीते 13 वर्ष से भारतीय सेना का जवान था वह 14 गढ़वाल राइफल में सेवारत रहते हुए लेह लद्दाख में तैनात था सैनिक लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था। इस वीर सैनिक बेटे के आकस्मिक निधन से पूरे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। उत्तराखंड का यह लाल अपने पीछे पिता राजेंद्र सिंह जो कि भारतीय सेवा से सेवानिवृत्ति हैं मां ग्रहणी इस वीर सैनिक की पत्नी मोनिका रावत पांच साल की बेटी और छह माह का बेटा है जबकि वीर सैनिक का छोटा भाई धीरेंद्र सिंह भी भारतीय सेवा में है जिनका की रो-रो कर बुरा हाल है सभी सगे संबंधियों ने आखरी दर्शन कर जिगर के टुकड़े को घर से अंतिम विदाई दी। शहीद संजय सिंह रावत जीतू को अलकनंदा के तट पर स्थित श्रीयंत्र राजघाट (पंच पीपल) पैतृक घाट पर शहीद को पुष्पांजलि व सलामी कार्यक्रम के बाद सैन्य सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। इस अंतिम विदाई में खिर्स-चौबटटा-कठूली,श्रीकोट, डांग,श्रीनगर व आसपास के क्षेत्रवासी शहीद के अंतिम दर्शनों के साक्षी बने। और वहां भी एक ही जयकारा निकला जब तक सूरज चांद रहेगा संजय तेरा नाम रहेगा। इस दौरान इस वीर सैनिक को भावभीनी श्रद्धांजलि देने वालों में श्रीनगर विधानसभा के स्थानीय विधायक एवं उत्तराखंड सरकार में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत एवं भारतीय जनता पार्टी से गढ़वाल लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी,भाजपा जिला अध्यक्ष सुषमा रावत,पूर्व जिला अध्यक्ष संपत सिंह रावत,जिला महामंत्री शशि रतूड़ी,गिरीश पैन्यूली,गणेश भट्ट जिला मीडिया प्रभारी,जिला उपाध्यक्ष कमल किशोर रावत,जितेंद्र रावत,लखपत सिंह भंडारी,जिला व्यापार सभा के अध्यक्ष वासुदेव कंडारी,श्रीनगर व्यापार सभा के अध्यक्ष दिनेश असवाल,खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल आदि ने गहरा दुख प्रकट किया। डॉ.धन सिंह रावत एवं अनिल बलूनी आदि ने प्रभु से प्रार्थना की है कि सैनिक संजय रावत जीतू के शोकाकुल परिवार को दुख सहने की क्षमता प्रदान करे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *