राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगड़ी के छात्र केशव रावत ने ज्वाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा उत्तीर्ण करके चयनित होने पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त किया

रंजना गुसाई

श्रीनगर गढ़वाल। उत्तराखंड राजकीय प्राथमिक विद्यालय जोगड़ी विकास खण्ड खिर्सू जनपद-पौड़ी गढ़वाल से जवाहर नवोदय विद्यालय में केशव रावत ने जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा उत्तीर्ण की है इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध समिति के अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका जयश्री जोशी ने कक्षा 5 में पढ़ रहे केशव रावत को जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा में पास होने पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है साथ ही अभिभावकों ने भी अपनी खुशी जाहिर की है। अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन समिति का कहना है की अध्यापक आनंद सिंह पवार के अथक प्रयासों से छात्र को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली और उसने गुरु के मान सम्मान को आगे बढ़ाते हुए कड़ी मेहनत की और उस मेहनत का नतीजा यह हुआ की राजकीय प्राथमिक विद्यालय से एक बच्चे ने परीक्षा दी और वही बच्चा पास हो गया बड़ी खुशी की बात है लोगों का कहना है की अध्यापक आनंद सिंह पंवार जी बच्चों के हित के और भविष्य के लिए विद्यालय में निवास भी करते हैं और अतिरिक्त समय देकर सभी छात्र-छात्राओं को शिक्षण अधिगम तथा आध्यात्मिक ज्ञान का भी परिचय करवाते हैं जिससे आने वाले समय में बच्चे विकास के साथ-साथ अपनी संस्कृति को भी साथ लेकर चले अध्यापक पंवार की कठिन मेहनत का नतीजा रहा की एक गरीब घर का लड़का जिसकी घर की परिस्थितियां उसके अनुरूप नहीं थी फिर भी वह लगन और मेहनत से आगे बढ़ता गया लेकिन झुका नहीं और हार नहीं मानी और कड़ी मेहनत के बाद जवाहर नवोदय विद्यालय की परीक्षा पास होने पर लोगों का कहना है की राजकीय प्राथमिक विद्यालय में छात्र संख्या भी ठीक है तथा अध्यापन कार्य भी सुचारू रूप से किया जाता है इस अवसर पर छात्र केशव के अभिभावक विद्यालय में आए और उन्होंने बड़ी विनम्रता से गुरु का मान सम्मान किया अंत में अध्यापक आनंद सिंह पवार ने अपने संबोधन में कहा है की घटती हुई छात्र संख्या का दोष मात्र अध्यापकों का नहीं है बल्कि संपूर्ण परिवेश का है जिसका असर आने वाली पीढ़ियों पर भी पड़ेगा उनका कहना है की बच्चों का मस्तिष्क एक खाली खेत की तरह है उस पर जैसा बीज बोया जाएगा उसी प्रकार के फल पौधे वनस्पति हमें प्राप्त होगी तथा पंवार छात्रों के हित में विद्यालय हित में हमेशा अग्रणी भूमिका रखते हैं। अध्यापक पंवार ने अपने संबोधन में कहा की बच्चों को प्रार्थना के समय उनके भविष्य के प्रति कुछ ना कुछ विचार अवश्य प्रकट करने चाहिए जिससे बच्चे भविष्य के लिए जागरूक हो सके तथा उन्होंने स्पष्ट कहा है की मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। और यही गुरु मंत्र वह अपने छात्र-छात्राओं को देते हैं इस पर उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी प्रदान हो रही है की मुख्य प्रधानाध्यापिका जयश्री जोशी की देखरेख में विद्यालय में पठन-पाठन का कार्य बहुत ही अच्छे ढंग से किया जा रहा है। प्रधानाध्यापिका जोशी ने कहा की अध्यापक पंवार की कड़ी मेहनत से विद्यालय का बहुत अच्छा संरक्षण हुआ है तथा छात्र भी निपुण हुए हैं और पंवार को जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को उत्साहित प्रोत्साहित करने के लिए बहुत-बहुत हार्दिक धन्यवाद शुभकामनाएं एवं बधाई इस अवसर पर सभी अभिभावक उपस्थित थे अंत में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष ताजबर सिंह रावत एवं प्रधानाध्यापिका जयश्री जोशी द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय में केशव रावत के पास होने पर उन्हें पुरस्कृत भी दिया गया।
इस मौके पर बैठक में ताजबर सिंह रावत,रिंकी देवी,कुसुम देवी,गंगोत्री देवी,शकुंतला,सीमा देवी सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *