विद्यालयों में विशेष अभियान चलाकर एएचटीयू छात्र छात्राओं को कर रही जागरूक
कोटद्वार: एंटी हयूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम ने एक जागरूकता अभियान के तहत आज ब्लूमिंग वैल पब्लिक स्कूल में कार्यशाला का आयोजन किया। टीम ने कार्यशाला में मौजूद छात्र- छात्राओं व अध्यापक- अध्यापिकाओं को मानव तस्करी, साईबर अपराध, नशा व ड्रग्स से बचाव, यातायात नियमों का पालन, बाल श्रम, बंधुवा मजदूरी, भिक्षावृति, सोशल मीडिया के प्रयोग, नैतिक शिक्षा, बाल अपराध, महिला अपराध, डायल 112, साइबर न० 1930, गौरा शक्ति ऐप, ट्रैफिक ऐप सहित उत्तराखंड सरकार द्वारा चलाए जा रहे समस्त ऐप के बारे में विस्तार से जानकारियां देकर जागरूक किया।
कार्यशाला में एएचटीयू टीम द्वारा बताया गया कि हमें अपने मकान में किराएदार रखने से पूर्व उनका पुलिस सत्यापन करवाना चाहिए। इसके साथ ही संदिग्ध व्यक्तियों व गुमशुदा व्यक्तियों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करना चाहिए। महिला कांस्टेबल विद्या मेहता ने कार्यशाला में मौजूद सभी छात्राओं को महिला संबंधी अपराधों के बारे में विस्तार से जानकारियां देते हुए बताया कि यदि कोई महिला अपराध संबंधी समस्या हो या कोई व्यक्ति बेड टच करता है या गलत नजरिए से देखता है, या राह चलते आपको कुछ गलत कमेंट करता है तो बगैर हिचकिचाए निडर होकर उसकी शिकायत अपने परिजनों व पुलिस में अवश्य करें। इस अवसर पर मौजूद छात्रों को शराब, सिगरेट, तंबाकू व ड्रग्स जैसे जहरीले पदार्थ का सेवन से दूर रहने व इनसे शरीर पर होने वाले दुष्प्रभावों की विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होने मौजूद छात्र- छात्राओं को हमेशा सतर्क एवं सुरक्षित रहने हेतु कहा। कार्यशाला के समापन में बालिकाओं से एएचटीयू टीम द्वारा संबंधित प्रश्न किये गये। तत्पश्चात एएचटीयू टीम द्वारा सटीक उत्तर देने वाली बालिकाओं को उत्साहवर्धन हेतु पुरुस्कृत किया गया।
एएचटीयू की टीम में एएचटीयू प्रभारी उपनिरीक्षक सुमन लता,
एचसीपी योगेन्द्र कुमार, महिला कॉन्स्टेबल विद्या मेहता, सीडब्लूसी सदस्य राकेश चंद्र बिडालिया के अलावा स्कूल प्रबंधन भी मौजूद था।