उपभोक्ता अधिकारों के महत्व को किया जागरूक किया

र्यालय/न्यायालय जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग पौड़ी में आज की *”Fair and Responsible Al for Consumers”* की थीम पर विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस मनाया गया। इस दौरान उपभोक्ता दिवस मनाए जाने के उद्देश्य व महत्व को समझाया गया।

विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस का आयोजन जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की सदस्य दीप्ति भण्डारी की अध्यक्षता में किया गया। इस दौरान उपभोक्ताओं को उनके अधिकारों से अवगत करवाते हुए गया कि बताया गया कि ग्राहक किस प्रकार से अपने अधिकारों का हनन होने पर उपभोक्ता आयोग में शिकायत को दर्ज करा सकते है। साथ ही विभागीय ऑनलाईन पोर्टल *e-Jagriti Portal* and *eDaakhil portal* पर जाकर ऑनलाईन शिकायत दर्ज कर सकते है।

इस अवसर पर गौरव चौहान, श्रीमती अनुसूया रावत, आशीष जोशी, कुलदीप सिंह, सरिता गैरोला, सूरज कुमार, सावित्री देवी, अधिवक्ता विनोद कुमार एवं अन्य अधिवक्तागण भी उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *