मनोज नौडियाल
कोटद्वार।जिला सैनिक कल्याण एवं पुर्नवास लैंसडौन/पौडी गढ़वाल द्वारा आज कोटद्वार में 8वीं आर्मड फोर्सेस वेटरनस डे मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष ऋतु भूषण खंडूरी ने दीप प्रज्वलित कर किया।
आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने जनपद के वीरता पदक विजेता, पूर्व सैनिक / वीरनारियों सहित अन्य पूर्व सैनिकों का माल्यार्पण, शॉल, प्रशस्ति पत्र एवं पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने 8वें आर्म्ड फोर्सेज वेटरंस डे के मौके पर सैन्य परंपरा को लेकर कई अहम बातें कहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओमप्रकाश फरस्वाण ने कहा कि बदलते समय के साथ भारतीय सशस्त्र बल ‘युद्ध के पूरे स्पेक्ट्रम’ की चुनौतियों का बेहतर ढंग से मुकाबला करने में सक्षम बने हैं। कहा कि पूर्व सैनिकों की कभी हार न मानने की साहसिक भावना (resilient spirit), नेतृत्व और दूरदर्शिता जैसे गुण, आज के सशस्त्र बलों की नींव है। कहा कि भारतीय सेना के प्रथम भारतीय कमांडर इन चीफ फील्ड मार्शल केएम करिअप्पा 1947 के युद्ध के हीरो थे। भारतीय सेना को जीत दिलाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान था।