मनोज नौडियाल
भक्त दर्शन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय जयहरीखाल में 75 वे गणतंत्र दिवस का आयोजन हर्षोल्लास से किया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण पश्चात निदेशक उच्च शिक्षा द्वारा प्रेषित संदेश को प्राध्यापकों, कार्मिक तथा छात्रों के मध्य प्रसारित किया गया। महाविद्यालय एन०सी०सी० अधिकारी डॉ० पंकज कुमार के निर्देशन में एन०सी०सी० कैडेट्स द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे झंडे को मार्चपास्ट कर सलामी दी गई। वरिष्ठतम प्राध्यापक प्रो० एस०पी० मधवाल एवं अन्य प्राध्यापकों डॉ० दीप चंद्र मिश्रा, डॉ० कमल कुमार, डॉ० संजय मदान, डॉ० वीरेंद्र सैनी, डॉ० वरुण कुमार, डॉ० प्रीति रावत, डॉ० गुंजन आर्या, डॉ० अर्चना नौटियाल, डॉ० शिप्रा शर्मा, डॉ०अजय रावत, डॉ० उमेश ध्यानी, डॉ० अभिषेक मुकरेती, डॉ० भगवती पंत ने अपने -अपने संबोधन में छात्रों को संविधान निर्माण में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का योगदान तथा संविधान में उल्लिखित महत्वपूर्ण बिंदुओं का विस्तृत वर्णन किया। इस राष्ट्रीय पर्व पर समस्त शिक्षणेत्तर कार्मिक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।