उत्तराखंड में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर गंगनानी के पास एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई है.जानकारी के अनुसार, बस संख्या(uk 07 8585) 33 यात्रियों को लेकर गंगोत्री से उत्तरकाशी आ रही थी. इस दौरान गंगनानी के पास सड़क से 150 मीटर नदी की तरफ जा गिरी इस बस में लगभग 34 लोग सवार थे. इस हादसे में 6 लोगों की मौत होने की सूचना है. वहीं 27 लोगों को सुरक्षित बचा लिया गया है एक व्यक्ति लापता है। उत्तरकाशी के एसएसपी अर्पण यादव ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया है. फिलहाल मौके पर डीएम, एसपी, एसडीएम, एसडीआरएफ, एनडीआरफ, फायर सर्विस और 108 एंबुलेंस मौजूद हैं. साथ ही रेस्क्यू अभियान जारी है.