25 जनवरी 2025 को मनाया जाएगा 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस

वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” थीम पर होगा कार्यक्रम आयोजन

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने जानकारी दी कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी 25 जनवरी, 2025 को 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे जिले में धूमधाम से मनाया जाएगा। इस वर्ष की थीम “वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम” (“Nothing like voting, I vote for sure”), है जिसके तहत व्यापक जागरूकता और कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालयों, स्कूलों, कॉलेजों, प्रशिक्षण संस्थानों, पंचायत कार्यालयों और बूथ स्तर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इन कार्यक्रमों के दौरान उपस्थित सभी लोगों को मतदाता शपथ दिलाई जाएगी। शपथ की सामग्री पहले से सोशल मीडिया और व्हाट्सएप ग्रुप्स पर साझा की जाएगी।

पहली बार मतदाता सूची में शामिल नए मतदाताओं को सम्मानपूर्वक मतदाता पहचान पत्र (EPIC) वितरित किए जाएंगे। बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) अपने-अपने क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित कर नए मतदाताओं का स्वागत करेंगे और उन्हें मतदान के महत्व के प्रति जागरूक करेंगे।

जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में पंचायत राज संस्थाओं, सिविल सोसाइटी संगठनों, एनएसएस, एनसीसी, स्काउट्स और गाइड्स, युवा स्वयंसेवक संगठनों, और मीडिया का सहयोग लिया जाएगा। इस कार्यक्रम में मतदान प्रक्रिया, ईवीएम-वीवीपेट का प्रदर्शन, नैतिक मतदान और अन्य जागरूकता गतिविधियां शामिल की जाएंगी।

जिले के सभी शिक्षण संस्थानों में वाद-विवाद, प्रश्नोत्तरी, निबंध लेखन, चित्रकला, गीत, नाटक और स्लोगन लेखन जैसी प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी। इन गतिविधियों के माध्यम से युवाओं को मतदान के महत्व के प्रति जागरूक किया जाएगा।

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के प्रचार-प्रसार के लिए प्रिंट मीडिया, टीवी, रेडियो, सोशल मीडिया और फील्ड कार्यक्रमों का व्यापक उपयोग किया जाएगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर *#NVD2025* और *#NothingLikeVoting* हैशटैग का उपयोग कर जिले में आयोजित सभी गतिविधियों की तस्वीरें और वीडियो साझा की जाएंगी।

बैंकों, डाकघरों, रेलवे, पंचायतीराज संस्थानों और अन्य विभागों के साथ समन्वय कर व्यापक भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। औद्योगिक और नागरिक संगठनों (एनजीओ) के सहयोग से प्रतियोगिताएं और वेबिनार आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोकतंत्र को सशक्त बनाना, मतदान के प्रति जागरूकता बढ़ाना और नए मतदाताओं को प्रेरित करना है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी विभागों, संस्थानों और नागरिकों से इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी की अपील करते हुए कहा कि सभी गतिविधियों की फोटोग्राफ्स और वीडियो समय पर निर्वाचन कार्यालय से साझा की जाएं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *