मुंबई के उत्तराखंड भवन वाशी में 17 जुलाई को होगा उत्तराखंड के होनहार विधार्थियों का सम्मान व कैरियर गाइडेंस सेमिनार
मुम्बई: चन्द परिवार फाउंडेशन पूर्व की भांति इस वर्ष भी आगामी 17 जुलाई को उत्तराखंड भवन वाशी में दसवीं व बारहवीं में 75 प्रतिशत व उससे अधिक अंक लाने वाले उत्तराखंड के होनहार विद्यार्थियों का सम्मान करेगा। इस सम्मान समारोह में कैरियर गाइडेंस सेमिनार भी आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन सीपीएफ के केंद्रीय अध्यक्ष डी बी चन्द के सहयोग से पिछले छह वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। मुंबई चन्द परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष मोहन रौतेला, महामंत्री दिनेश चन्द, मीना चन्द सीपीएफ टीम के साथ स्टूडेंट्स काउंसलिंग व कैरियर गाइडेंस में होनहार विद्यार्थियों का सम्मान करेंगे। उन्होंने सभी होनहार विधार्थियों से अपनी अंकपत्र की छाया प्रति इन व्हाट्सएप नम्बर 9920584419 (मोहन रौतेला), 9820531558 (दिनेश चन्द) को भेजने की अपील की है।