स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आज विश्व रक्तदान दिवस पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय समेत जनपद की समस्त चिकित्सा इकाइयों में रक्तदान हेतु शपथ ली गयी। इसके साथ ही बेस चिकित्सालय श्रीकोट, जिला चिकित्सालय पौड़ी, बेस चिकित्सालय कोटद्वार में रक्दान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 122 लोगों द्वारा रक्तदान किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 प्रवीण कुमार द्वारा जानकारी दी गयी कि स्वास्थ्य विभाग की ओर से जनपद में आगामी एक माह विश्व रक्तदाता अभियान के रुप में मनाया जायेगा। कहा कि कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हे अपने रक्त समूह की जानकारी नही होती उनकी रक्त जाचं कर ब्लड ग्रुप की जानकारी दी जायेगी, साथ ही स्वेच्छा से आरोग्य सेतु ई रक्त कोष एप्प के माध्यम से रक्तदाता के रुप में पंजीकरण किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में विभिन्न गम्भीर बिमारियों और सर्जरी के दौरान रोगी व्यक्तियों को रक्त की आवश्यकता में लगातार वृद्धि होती जा रही है, अधिकाशं बीमार व्यक्ति जिसमें खून की कमी होती है एवं समय से खून नही मिल पाता उनकी मृत्यु हो जाती है, इसलिए एक यूनिट रक्त से कम से कम 3 लोगों की जिन्दगीयों को बचाया जा सकता है, इसके साथ ही 16 से 60 वर्ष के स्वस्थ व्यक्ति जिनका वजन 45 कीलो से अधिक हो वे रक्तदान कर सकते हैं।
रक्तदान से शरीर में किसी भी प्रकार की कोई कमजोरी नही होती एवं पौष्टिक खानपान से 24 घंटे के भीतर ही शरीर में उतने ही रक्त का निर्माण हो जाता है एक स्वस्थ व्यक्ति प्रत्येक 3 माह में रक्तदान कर सकता है, इसलिए आज आवश्यकता है रक्तदान हेतु लोगों को प्रेरित करने की ताकि रक्त की कमी से जूझ रहे बीमार व जरुरतमंद लोगों के जीवन को बचाया जा सके किसी का रक्त किसी को जीवनदान दे सकता है इसलिए प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान अवश्य करना चाहिए।