हल्दु खाता गढवाल सर्वोदय मण्डल व मान सिंह रावत शशिप्रभा सर्वोदय सेवा ट्रस्ट (पंजीकृत) कंवनगरी कोटद्वार की एक सयुंक्त बैठक हल्दु खाता में हुई, सभा की अध्यक्षता वयोवृधा सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत ने व संचालन सचिव श्री शूरबीर खेतवाल ने किया ।इस अवसर पर निर्णय लिया गया है कि जमनालाल बजाज पुरुस्कार से सम्मानित सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत की स्मृति में एक कार्यक्रम का आयोजन दिनाँक 12जून 2022 (रविवार) को हलदुखाता कोटद्वार में आयोजित किया जाएगा , जिसमे वयोवृध सर्वोदय सेवक श्री बलवन्त सिंह भारती, मालधनचौड़ रामनगर को ” सर्वोदय सेवक मान सिंह रावत स्मृति सम्मान-2022″ से सम्माननित किया जाएगा समाजसेवी सुरेन्द्र लाल आर्य ” सर्वोदय पुरूष” ने कहा कि स्वर्गीय मान सिंह रावत जी ने गांधी जी का जीवन जिया, विलासिता का जीवन को त्याग कर फकीरी का जीवन अपनाया व भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोवा भावे के साथ पूरे देश में भूदान पदयात्रा की ।डू समथिंग सोसाइटी कंवनगरी कोटद्वार के निदेशक श्री प्रकाश कोठारी ने कहा कि स्वर्गीय मान सिंह रावत जी ने जीवन भर सर्वधर्म समभाव व मानव- मानव एक समान,एक ईश्वर की सब संतान का संदेश दिया, जो आज सर्वाधिक प्रासंगिक है ।सभा मे विनय किशोर रावत, मंजू रावत, नेत्र सिंह रावत, मयंक कोठारी बिमला रावत, डॉ. गीता रावत शाह, दीपक कुकरेती व शूरबीर खेतवाल आदि ने सम्बोधित किया ।