युवा पीढ़ी में संस्कार, नैतिकता व शिष्टाचार की कमी न हो, इसके लिए हमें स्वयं से ही करनी होगी शुरुआत- विधानसभा अध्यक्ष
शास्त्रों में हिंदुओं के लिए 16 संस्कार बताए गए हैं और विवाह सबसे महत्वपूर्ण संस्कारों में से एक है। कोटद्वार में रविवार को भारत विकास परिषद के द्वारा सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 4 जोड़ों ने एक-दूजे का हाथ थामा और अग्नि के सात फेरे लेकर सात जन्मों तक साथ रहने का वचन लिया। सामूहिक विवाह समारोह में उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूडी भूषण ने शामिल होकर नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद देकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की|
भारत विकास परिषद के द्वारा गाड़ीघाट में स्थित एक वैडिंग प्वाईंट में सामूहिक सरल कन्या विवाह समारोह का आयोजन किया गया।जिसके अन्तर्गत आर्थिक रूप से कमजोर 4 कन्याओं का विवाह धूमधाम से किया गया। वैदिक मंत्रोचार के साथ धार्मिक रीति रिवाज से चारो कन्याओं का विवाह कार्य सम्पन्न कराया गया|संस्था के पदाधिकारियों ने बताया कि बहुत से गरीब परिवार की लड़कियों की शादी पैसों के कारण धूमधाम से नहीं हो पाती है। ऐसी ही कन्याओं की शादी का बीड़ा भारत विकास परिषद उठाता है और उनके सुखी भविष्य जीवन की मंगल कामना के साथ उनकी शादियां करवाता है।शादी में वैवाहिक जोड़े को घर के सामान सहित कई उपहार भेंट स्वरूप दिए गए। इस मौके पर कलावती मनीष कुमार, संगीता राजकुमार, यामिनी हिमांशु एवं मीनाक्षी मुकुल संग वैवाहिक संस्कार विधिवत संपन्न हुआ|
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि भारत विकास परिषद संस्था समर्पण, संपर्क, सहयोग, संस्कार और सेवा के लिए समाज में अभूतपूर्व कार्य कर रही है जिसके लिए उन्होंने संस्था की सराहना की| विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आधुनिकता की चकाचौंध में हमें अपनी संस्कृति, सभ्यता व संस्कारों को दरकिनार नहीं करना चाहिए। युवा पीढ़ी में संस्कार, नैतिकता व शिष्टाचार की कमी न हो, इसके लिए हमें स्वयं से ही शुरुआत करनी होगी।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि आज हमारी बेटियां पढ़ जाएंगी, तो वह अपने स्वयं के विकास के साथ-साथ दो परिवारों को भी शिक्षित करेंगी। जब हम एक आदमी को शिक्षित करते हैं, तो सिर्फ एक आदमी को ही शिक्षित करते हैं, लेकिन जब किसी महिला को शिक्षित करते हैं, तो एक पीढ़ी को शिक्षित करते हैं। उन्होंने कहा कि बेटियां हमारी ताकत और गुरुर हैं, उनकी उम्मीदों को भी पंख भी लगे हैं, ऐसे में अभिभावक उन्हें उड़ान भरने का अवसर दें। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने देश के उस वर्ग को सोते से जगाया है, जो दशकों से समाज की तुष्टिकरण का शिकार था, आज देश की बेटियों के पास सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक क्षेत्र में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करने का स्वर्णिम अवसर है।
इस अवसर पर आरएसएस के जिला संचालक विष्णु जी, जिला प्रचारक राहुल जी, नगर कारवाह प्रशांत जी, कार्यक्रम के संयोजक कैलाश चंद्र अग्रवाल, भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राकेश ऐरन, सुनील गुप्ता, सेवकराम मनुजा, श्याम सुंदर अग्रवाल, राजेंद्र जखमोला, राकेश मित्तल, तोलराम पांथरी, प्रदीप अग्रवाल, कृष्ण सिंघानिया, राजदीप माहेश्वरी, मीनाक्षी शर्मा, सुनीता ऐरन, निधि गुप्ता, पूनम नैथानी सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे|