समाज के लोगों को भी गो सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी विधानसभा अध्यक्ष

 

काशीरामपुर तल्ला में बनाई गई गौशाला का उद्घाटन

कोटद्वार कोटद्वार नगर निगम क्षेत्र में सड़कों पर घूम रहे गोवंश के संरक्षण के लिए नगर निगम की ओर से काशीरामपुर तल्ला में बनाई गई गौशाला का उद्घाटन आज उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष व स्थानीय विधायक ऋतु खंडूडी भूषण ने विधिवत रूप से किया| इस दौरान कोटद्वार नगर निगम मेयर हेमलता नेगी भी मौजूद रही|गौशाला के संचालन की जिम्मेवारी विकल्प वेलफेयर सोसाइटी को सौंपी गई है|
गौशाला के उद्घाटन अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रिबन काटकर शुभारंभ किया| वहीं गौशाला में मौजूद गायों को पूरी पकवान एवं चारा खिलाया| उन्होंने कहा कि गोवंश की सुरक्षा व संरक्षण की जिम्मेवारी स्वयं उनके सहित नगर निगम एवं विकल्प वेलफेयर सोसाइटी की रहेगी साथ ही उन्होंने गौशाला को प्रदेश में आदर्श रूप से स्थापित किए जाने के लिए जनता के सहयोग की अपेक्षा भी की|विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि गौशाला में निराश्रित पशुओं के पालन-पोषण के लिए सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाओं को जुटाया जाएगा|
गौरतलब है कि सड़कों पर आवारा पशुओं से आए-दिन होने वाली दुर्घटनाओं व आमजन को हो रही परेशानी से निजात दिलाने के लिए नगर निगम कीे ओर से काशीरामपुर तल्ला में गाौशाला का निर्माण किया गया है। बेसहारा मवेशियों से लोग इन दिनों काफी परेशान है। नगर में बेसहारा मवेशी बीच सड़कों पर विचरण करते है। वहीं खेतों में भी मवेशी प्रवेश कर जाते हैं, जिससे फसलों का भी नुकसान हो रहा हैं। सैकड़ों की संख्या में मवेशी विचरण करते रहते हैं। बेसहारा मवेशियों से किसान और नगरवासी भी काफी परेशान है। इन पशुओं के कारण शहर में हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। वहीं दुघर्टना का भी खतरा बना रहता है।
इस अवसर पर नगर निगम की मेयर हेमलता नेगी ने भी गौशाला में निराश्रित पशुओं के संरक्षण में पूर्ण रुप से निगम की ओर से सहयोग करने की बात कही| इस अवसर पर विकल्प वेलफेयर सोसायटी की सचिव सुशीला उनियाल ने इसे मॉडल गौशाला के रूप में विकसित करने की बात कही|

One thought on “समाज के लोगों को भी गो सेवा में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी विधानसभा अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *