कोटद्वार आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार की एक आम सभा ब्यापार मण्डल सभागार कोटद्वार में हुई , कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ. नन्दकिशोर ढोंडियाल “अरुण” , चक्रधर शर्मा “कमलेश” मुख्य अतिथि धिरजधर बछुवान डी एफ ओ (री.)विशिष्ट अतिथि हरि सिंह भंडारी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । स्वर्गीय दर्शन लाल चौधरी जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई । तथा ट्रस्ट के संस्थापक स्वर्गीय दर्शन लाल चौधरी जी की 88 वीं जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई एवम समाजसेवा के क्षेत्र में किये गए योगदान को सराहा गया, वे बिभिन्न संगठनों से जुड़े रहे व अनेको सम्मानों से सम्माननित थे ।
इस अवसर पर समाजसेवी सबके लिए जीने वाले सर्वोदयार्थ को समपित जीवन जीने वाले सुरेन्द्र लाल आर्य को वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर नंदकिशोर ढोंडियाल “अरुण” डी. लिट् व उपस्थित साहित्यकारों, बुद्धिजीवीयो, समाजसेवियों द्वारा सर्वोदय पुरुष से अलंकृत किया गया ।श्री मनवर लाल भारती, प्रधानाचार्य, इंटर कॉलेज पोखरी अजमीर को उनके शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए *दर्शन लाल चौधरी समृति सम्मान-2022* से सम्माननित किया गया, सम्मान स्वरूप पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मानपत्र भेंट किये गए ।