झंडीचौड़ पश्चिमी विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा ट्रस्ट (पंजीकृत) पदमपुर सुखरो के तत्वावधान में ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय कांति प्रकाश की छठवीं पुण्यतिथि के अवसर पर झंडीचौड़ में एक स्मृति सभा का आयोजन किया गया, उनको पुष्पांजली अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआसभा की अध्यक्षता श्री बीर सिंह ने व संचालन ट्रस्ट के संस्थापक सचिव सुरेन्द्र लाल आर्य सर्वोदयी पुरूष ने किया ।इस अवसर पर समाजसेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए समाजसेवी झंडीचौड़ पश्चिमी के पूर्व प्रधान श्री पूरण चंद्र शर्मा को दानबीर विश्वम्भर दयाल मुनि विश्वकर्मा स्मृति सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया, सम्मान स्वरूप पुष्पगुच्छ , अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व सम्मान पत्र भेंट किया गया ।कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री सतीश कुमार सेवानिवृत् तहसीलदार ने कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद सरस्वती के अनुयायी दानबीर विश्वम्बर दयाल मुनि विश्वकर्मा ने निर्धन छात्रों में शिक्षा के विस्तार व अनाथ, विकलांग व बेसहारों के कल्याण के लिये अपनी निजी पूंजी से ट्रस्ट की स्थापना कर गए । मुख्य अतिथि पार्षद वार्ड नम्बर 37 श्री सुखपाल शाह ने कहा कि झंडीचौड़ के विकास में मुनि जी की अहम भूमिका रही है ।
कार्यक्रम अध्यक्ष श्री बीर सिंह ने कहा कि समाज उन्हीं लोगों को याद करता है जो समाज के लिये जीते हैं,और वह समाज की धरोहर होते हैं ।सभा को ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती लक्ष्मी देवी, सुरेन्द्र लाल आर्य, प.चंद्रमोहन, इन्दर सिंह, शशि देवी, शीला देवी ने संबोधित किया । कार्यक्रम में मुकेश कुमार, सतीश ओडवाल, राजेन्द्र चौहान,बिमला देवी,आयुसी, सुरेश स्वामी ,पूनम देवी,आर्यन आदि मौजूद थे ।