मंत्री महाराज ने किया 8 करोड़ 14 लाख की सड़कों के सुदृढ़ीकरण डामरीकरण कार्यों का लोकार्पण-शिलान्यास

 

प्रदेश के संस्कृति, लोनिवि, सिंचाई, पंचायत राज मंत्री सतपाल महाराज ने आज चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत विकासखंड एकेश्वर के पब्लिक इंटर कालेज सुरखेत में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। उन्होंने कार्यक्रम में प्रतिभाग करते हुए लोगों की समस्याएं भी सुनी। कार्यक्रम से पूर्व स्कूली छात्र-छात्राओं तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मा0 मंत्री का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया गया। उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान स्कूली छात्र-छात्राओं व महिला मंगल दल की महिलाओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति भी दी।
मा. मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि एकेश्वर से कलिंगा भगवती टूरिज्म सर्किट पर काम कर रहे हैं। कहा की पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अच्छी सड़क कनेक्टिविटी तथा रिहायशी क्षेत्र होना जरूरी है, इसलिए अधिक से अधिक होमस्टे बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि पहाड़ों में लगने वाले स्थानीय मेलों में स्थानीय उत्पादों के क्रय- विक्रय को बढ़ावा दिया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय लोगों की आमदनी बेहतर हो सकेगी। उन्होंने विद्यालय की छत पर बड़े हॉल का निर्माण व मैदान का पुनरोद्धार करने का आश्वासन दिया। मा0 मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में इस वर्ष चारधाम तीर्थाटन में 46 लाख से अधिक तीर्थयात्री आए हैं, जिससे कोविड काल में पर्यटन तथा इससे जुड़े हुए परिवहन, होटल व्यवसाय इत्यादि क्षेत्र से जुड़े लोगों को रोजगार से जो परेशानियां हुई थी वह सब दूर हो गई है। उन सबको अपनी आर्थिकी मजबूत करने का अवसर मिला है।
मा0 मंत्री ने राज्य योजना के अंतर्गत विकासखंड एकेश्वर में खलेड-पीपली-कुमराड़ी-सालकोट मोटर मार्ग 01 किमी डामरीकरण कार्य का 62.26 लाख, मलेटी बैंड से गौचीखेत पणीया मोटर मार्ग 01 एवं 2 किमी डामरीकरण कार्य का 151.21 लाख, भरपुर सेम ग्वाड़ कुलासू मोटर मार्ग 12 किमी एवं 14 किमी सुदृढ़ीकरण व डामरीकरण कार्य का 121.12 लाख, पाटीसैंण पछवाड़ एकेश्वर मोटर मार्ग पर सुधारीकरण एवं डामरीकरण 4.500 किमी का 306.42 लाख तथा तूनाखाल-मनकोटखाल-नौली-पाली मोटर मार्ग द्वितीय चरण 01 किमी डामरीकरण का 56.65 लाख की लागत से लोकार्पण किया। साथ ही उन्होंने पिंगलापाखा से उच्चाकोट तक मोटर मार्ग द्वितीय चरण 2.175 किमी का 64.89 लाख से शिलान्यास, छोटा छामा द्वितीय चरण में 0.475 किमी मोटर मार्ग का 11.58 लाख तथा लाटखाल नौगांव होते हुए बल्यूली मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य 1.825 किमी का 42.01 लाख की लागत से शिलान्यास किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, ब्लाक प्रमुख एकेश्वर नीरज पांथरी, इंटर कॉलेज सुरखेत के प्रबंधक प्रदीप नेगी, पूर्व प्रधानाचार्य राजेंद्र नेगी, विधायक प्रतिनिधि राय सिंह नेगी सहित अन्य अधिकारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *