शिक्षिका श्रीमती मोहिनी नौटियाल ने दिव्यांग को भेंट की मैन्युअल स्वचालित व्हीलचेयर

कलालघाटी आर्य गिरधारीलाल महर्षि दयानन्द ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के तत्वाधान में एक गोष्ठी का आयोजन उदयरामपुर में किया गया गोष्ठी की अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने व संचालन आर्य समाज उदयरामपुर के प्रधान मोहन सिंह भारती ने किया ।
इस अवसर पर दिव्यांग बिनोद कुमार के घर पर जाकर समाजसेविका साहित्यांच्ल की उपाध्यक्षा श्रीमती मोहिनी नौटियाल शिक्षिका ने बिनोद कुमार को मैनुअल स्वचालित व्हीलचेयर दान स्वरूप भेंट की, जिसका उपस्थित जनों द्वारा करतल ध्वनि से स्वागत किया गया , श्रीमती मोहिनी नौटियाल ने बिनोद कुमार को बैसाखी भी दान देने की घोषणा की ।
आर्य समाज उदयरामपुर के प्रधान मोहन सिंह भारती ने कहा कि ट्रस्ट निरंतर दानी महानुभाओं के सहयोग से दीन दुखियों की सेवा करता आ रहा है । आर्य समाज उदयरामपुर के कोषाध्यक्ष श्री राजकमल ने कहा कि हमारे बुजुर्ग सीख देते थे कि *खाया पिया अंग लगे, दिया लिया संग चले* महर्षि दयानंद सरस्वती ने कहा था कि ” संसार का उपकार करना आर्य समाज का मुख्य उद्देश्य है” ।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ने कहा कि दिव्यांग बिनोद कुमार के शरीर पर यह बीमारी लगातार फैलती जा रही है, उन्होंने दानदाताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दानदाताओं के सहयोग से ही इस दिव्यांग,बेबस , लाचार के जीवन को गति मिल रही है ।
इस अवसर पर श्री विपिन नौटियाल, जगदीश सिंह , राजकमल , कांता देवी,मोहन सिंह भारती, जगमोहन सिंह भण्डारी, जयकृष्ण , ओमप्रकाश आदि मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *