ध्रुवपर आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट (पंजीकृत) कोटद्वार के तत्वाधान में गढ़वाली चौक ध्रुवपुर में आयोजित कार्यक्रम में भारतीय दलित साहित्य अकादमी मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा वरिष्ठ साहित्यकार प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोंडियाल ‘अरुण’ डी.लिट् को विश्वरत्न डॉ. अम्बेडकर सहित्यश्री राष्ट्रीय सम्मान- 2022 हेतु चुने जाने पर हर्ष ब्यक्त किया गया,यह सम्मान उन्हें दिनाँक 11 दिसम्बर 2022 को भारतीय दलित साहित्य अकादमी के 38 वें राष्ट्रीय साहित्यकार सम्मेलन पंचशील आश्रम झड़ौदा दिल्ली में अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रोफेसर एस पी सुमनाक्षर व मुख्य अतिथि के हाथों प्रदान किया जायेगा । उनके पैतृक गांव सिलेत, पोखड़ा से गांव के प्रतिनिधि के रूप में आये श्री सुमन ढोंडियाल ने उन्हें पुष्पगुच्छ भेंट कर बधाई दी ।इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए समाजसेवी श्री सत्यप्रकाश थपलियाल ने कहा कि डॉ. ढोंडियाल अब तक सौ से अधिक पुस्तकें लिख चुके हैं, दर्जनों अभिनन्दन ग्रन्थ , स्मारिका, गढ़वाल की दिवंगत विभितियाँ के आठ खंड आदि प्रकाशित कर चुके हैं व 20 शोधार्थियों को अपने निर्देशन में पीएचडी करा चुके हैं । वरिष्ठ नागरिक संगठन कोटद्वार के अध्यक्ष कैप्टन पी एल खंतवाल (रि.) ने कहा कि डॉ. ढोंडियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, ऋषिकेश आदि में हिंदी विभागाध्यक्ष रहते हुए हिंदी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया है व हाशिये पर रहे दलित साहित्य को प्रकाशित करने का कार्य किया है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता ट्रस्ट के संरक्षक वयोवृद्ध साहित्यकार चक्रधर शर्मा “कमलेश” ने व संचालन नागरिक मंच के अध्यक्ष श्री चंद्रप्रकाश नैथानी ने किया । सभा को सुरेन्द्र लाल आर्य “सर्वोदयी पुरूष “, साहित्यांच्ल के अध्यक्ष श्री जनार्दन बुडाकोटी, कैप्टन पी एल खंतवाल व श्री सुमन ढोंडियाल ने संबोधित किया ।
सभा मे शैलशिल्पी विकास संगठन के अध्यक्ष श्री शिव कुमार, विकास आर्य, आशीष कुमार , डॉ. मनोरमा ढोंडियाल ,श्री सतीश कुमार (रि. तहसीलदार) व मंजुल ढोंडियाल आदि मौजूद थे ।