उपजिलाधिकारी लैंसडाउन तथा उपजिलाधिकारी कोटद्वार ने संयुक्त रूप से आज कोटद्वार बाजार, लैंसडाउन, कोडिया चैकपोस्ट सहित अन्य संपर्क मार्गों पर परिवहन व पुलिस विभाग के साथ चैकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें अलग-अलग जगहों पर 64 चालन किये गए।उप जिलाधिकारी लैंसडाउन स्म्रता परमार के नेतृत्व कुल 20 चालन किये गए, जिसमें परिवहन द्वारा 15 व 05 उपजिलाधिकारी द्वारा किये गए। वहीं उपजिलाधिकारी कोटद्वार प्रमोद कुमार के नेतृत्व में कुल 44 चालन किये गए। जिसमें परिवहन द्वारा 25 तथा पुलिस विभाग द्वारा 19 चालन किये गए। चैकिंग अभियान के दौरान अधिकतर ओवरलोडिंग, बिना हैलमेट, सीट बेल्ट, डीएल सहित अन्य दस्तावेज न होने पर चालन किये गए। संबंधित अधिकारियों ने वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिए कि वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन करना सुनिश्चित करें। जिससे अपनी सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा भी हो सकेगी।