जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे के दिशा- निर्देशन पर आज अपर जिलाधिकारी इला गिरी की अध्यक्षता में खिर्सू ब्लॉक के ग्राम पंचायत ग्वाड में वनग्नि प्रबंधन, खोज बचाव एवं प्राथमिक उपचार से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। वनाग्नि की रोकथाम हेतु उपकरणों के संबंध में भी विस्तृत जानकारी दी गई । इस दौरान अपर जिलाधिकारी ने वहाँ उपस्थित लोगों को कहा कि आपके आस-पास क्षेत्र में आग लगने की घटना होती है तो सावधानी बरते हुए उसे बुझाने का प्रयास करें। जिससे पर्यावरण, पेड़- पौधे सुरक्षित रह सकेंगे।अपर जिलाधिकारी ने आयोजित प्रशिक्षण में कहा कि आग से वनों को बचाना हमारी महत्वपूर्ण भूमिका है। जिससे पर्यावरण के साथ-साथ आम जनमानस भी सुरक्षित रह सकेंगे। आपदा प्रबंधन मास्टर ट्रेनर किशन सिंह पंवार द्वारा आपदा के प्रकार, आपदा की स्थिति में क्या करे तथा क्या न करे संबंधी जानकारी दी गई। साथ ही रैपलिंग जुमेरिंग संबंधी प्रशिक्षण, नोट प्रैक्टिस, इंप्रोवाइज्ड मैथड जैसे कंबल, टी शर्ट, चद्दर आदि की मदद से स्ट्रेचर बनाना भी सिखाया गया। साथ ही ग्रामीणों को आपदा प्रबंधन की महत्त्व के बारे में समझाया गया।इस अवसर पर आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपेश चंद्र काला, एवीडिओ शिव सिंह भण्डारी,वन दरोगा मंगल सिंह नेगी,राजकीय इंटर कालेज प्रधानाचार्य प्रदीप चन्द्र नैथानी सहित राजस्व उप निरीक्षक, छात्र-छात्राएं व ग्रामीण उपस्थित थे।