जिलाधिकारी डॉ० आशीष चौहान ने जिला मुख्यालय पर निर्माणाधीन त्रिशुल पार्क का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने निर्माणदायी संस्था लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि त्रिशूल पार्क के निर्माण में तेजी लाते हुए कार्य समय पर गुणवत्ता के साथ पूरा करें। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि पाबौ कलम सिंह नेगी ने बताया कि फेब्रिकेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है, ट्राइडेंट के मुख्य भागों का ट्रांसर्पोटेशन व इंस्टालेशन, फ्लोरिंग के गतिमान कार्य को शीघ्र हीं पूरा कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने ट्राइडेंट के सामने आ रहे कोएक्सियल केबल व बिजली के तारों के जाल को प्राथमिकता के आधार पर स्थानांतरित करने के निर्देश दिये हैं ताकि ट्राइडेंट पार्क के ठीक सामने दिखाई देने वाली हिमलाय की श्रृंखला व पार्क के बीच स्पष्ट दृश्यता सुनिश्चित हो सके।