हल्दुखाता गढ़वाल सर्वोदय मंडल एवम कण्वाश्रम ग्राम स्वराज्य समिति हल्दुखाता के संयुक्त तत्वाधान में राजेश्वरी करुणा बोक्षा जनजाति बालिका विद्यालय हल्दुखाता में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती धूमधाम से मनाई गई, कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री सुरेन्द्र लाल आर्य “सर्वोदयी पुरूष” प्रदेश महासचिव, उत्तराखंड सर्वोदय मण्डल व संचालन डॉ. गीता रावत शाह ने किया।सर्वप्रथम सर्वोदय सेविका वयोवृद्ध गांधीवादी श्रीमती शशिप्रभा रावत ने ध्वजारोहण किया ,ततपश्चात सर्वधर्म प्रार्थना, गांधी जी के प्रिय भजन गाये गए,गाँधी जी व भारतरत्न लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र पर सूती माला पहनाई गई व पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर सर्वोदय सेविका श्रीमती शशिप्रभा रावत ने कहा कि सत्य, अहिंसा, समता , बंधुत्व के पुजारी महात्मा गांधी जी स्वतंत्रता संग्राम के नायक थे उनका मानना था कि लोकनीति से ही सच्चे लोकतंत्र की स्थापना हो सकेगी तथा उसी से जन – जन की वास्तविक स्वतंत्रता प्राप्त हो सकेगी ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वयोवृद्ध साहित्यकार श्री चक्रधर शर्मा कमलेश ने कहा कि गांधी जी चाहते थे कि हम शक्तिभर अन्तिम ब्यक्ति को ध्यान में रखकर समाज की निस्वार्थ सेवा करें ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रदेश महासचिव, उत्तराखंड सर्वोदय मंडल सुरेन्द्र लाल आर्य “सर्वोदयी पुरूष” ने कहा कि गांधी जी सत्य, अहिंसा, उत्पादक शरीर – श्रम, तथा समानता,खादी प्रयोग ,मद्यनिषेध, ग्रामोद्योग के जीवन मूल्यों के समर्थक थे व छुआछूत – गैरबराबरी को समाज के लिये कुष्ठरोग मानते थे व लाल बहादुर शास्त्री जी सरलता, सादगी,सौम्यता की मूर्ति थे, उनके नए नारे जय जवान – जय किसान से देशवासियों में नई जोश उमंग व ऊर्जा का संचार हुआ।
नगर निगम कंवनगरी कोटद्वार द्वारा हल्दुखाता चौराहे का नाम सर्वोदयी स्वर्गीय मान सिंह रावत जी की स्मृति में सर्वोदय चौक रखने व सर्वोदय चौक का बोर्ड लगाने के लिए नगर निगम कोटद्वार का आभार व्यक्त किया गया ।
कार्यक्रम के अंत मे उत्तराखंड प्रदेश नशाबन्दी परिषद के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट जगमोहन भारद्वाज व पौड़ी के प्रखर सामाजिक कार्यकर्ता श्री हीरा लाल टमटा के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया व दो मिनट का मौन रखकर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।
सभा को श्री शूरबीर खेतवाल, मंजू रावत, डॉ. शीलसौरव रावत, राजकुमार, श्रद्धा सुमन नेगी आदि ने संबोधित किया । सभा मे सर्वोदयी पुरूष सुरेन्द्र लाल आर्य ,दिब्यानशी रावत, गोविंद सिंह रावत, विनय किशोर रावत, मदन सिंह बिष्ट , किशन सिंह रावतआदि मौजूद थे ।