प्रदेश के माननीय, उच्च शिक्षा, विद्यालयी शिक्षा संस्कृत शिक्षा, सहकारिता, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डाॅ0 धन सिंह रावत के प्रयासों से जनपद के सभी विकासखण्डों के अन्तर्गत स्कूलों को चटाईमुक्त किया जा रहा है। माननीय मंत्री डा0 रावत के निर्देशों के क्रम जनपद में राजकीय स्कूलों में छात्र संख्या बढ़ाने के निरन्तर प्रयास किये जा रहें हैं राजकीय स्कूलों में बेहतर पढाई, प्रेरणादायक व शांत माहौल देने के उदेश्य से स्कूलों में प्राथमिक कमियों को दूर किया जा रहा है।बीईओ खिर्सू प्रेमलाल भारती ने बताया कि माननीय मंत्री डा0 रावत के प्रयासों से विकासखण्ड खिर्सू के समस्त प्रारम्भिक व माध्यमिक विद्यालयों को चटाई मुक्त कर दिया गया है। वर्तमान में विद्यालयों के स्मार्ट क्लास प्रारम्भ करने, कैंपस विस्तारीकरण, सुरक्षा दीवार, रंग-रोगन, पेयजल, विद्युत व शौचालय आदि मूलभूत आवश्यकतों पर बल देकर कमियों को दूर किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि माननीय शिक्षा मंत्री जी को विद्यालयों की आवश्यकताओं से अवगत करा दिया गया है तथा उन्होंने आवश्यकतानुसार सभी मूलभूत आवश्यकताओं को पूर्ण करने के निर्देश दिये है। कहा कि कैबिनेट मंत्री डा0 धन सिंह रावत द्वारा विद्यालयों में स्मार्ट क्लास बनाने के निर्णय छात्र-छात्राएं उत्साहित नजर आ रहें है।