रक्षाबंधन पर्व पर करें बुराई छोड़ने की प्रतिज्ञा बीके सरिता

 

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की स्थानीय सेवाकेंद्र पौड़ी में पवित्र रक्षाबंधन का पावन पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें हरियाणा करनाल से पधारे हुए बीके सरिता बहन 100 से अधिक संख्या में उपस्थित राजयोगी भाई बहनों को पावन रक्षा सूत्र बांधा और उपहार स्वरूप में उनसे किसी एक बुराई को छोड़कर एक अच्छाई को धारण करने का दृढ़ संकल्प लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने पर्व के आध्यात्मिक महत्व को बताते हुए कहा कि भाई बहन का यह त्यौहार पवित्रता के महत्व को दर्शाता है। पवित्रता जीवन में अपनाने से आत्मा की काम क्रोध लोभ आदि पांच विकारों से रक्षा होती है। कार्यक्रम के अंत में नींबू, कटहल, माल्टा के 150 फलदार पौधों का वितरण भी किया गया।
इस दौरान बीके सरिता बहन ने जिला अधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदंडे, विधायक राजकुमार पोरी जी, अपर जिला अधिकारी इला गिरी जी, जिला आपदा अधिकारी दीपेश काला, डिस्ट्रिक्ट यूथ ऑफिसर शैलेश भट्ट जी सहित अन्य अधिकारियों को पवित्र रक्षा सूत्र बांधा एवं इसके आध्यात्मिक रहस्य से भी अवगत कराया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *