पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने आज जिला चिकित्सालय पौड़ी ब्लड बैंक में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। रक्तदान शिविर का महा आयोजन रेड क्रॉस समिति, चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग व अन्य संगठनों द्वारा किया गया। ब्लड बैंक में कुल 18 यूनिट ब्लड प्राप्त किया गया तथा 200 से अधिक ब्लड दाताओं के नाम पंजीकृत किए गए हैं, जिससे आवश्यकता पड़ने पर रक्त दाताओं से संपर्क किया जा सके। इस दौरान रक्तदान शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया।
पूर्व मुख्यमंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ0 रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। कहा की रक्त दान करने से कई लोगों की जान बच सकती है, जिससे लोगों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर प्रतिभाग करना चाहिए। उन्होंने चिकित्सालय का निरीक्षण करते हुए वहां उपचार का लाभ ले रहे रोगियों का हालचाल जाना व ब्लड डोनेट करने वाले लोगों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही ब्लड डोनेट करने वाले और अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे रोगियों को फल वितरण भी किये। इसके अलावा उन्होंने टीवी रोगियों को पोषण किट वितरित व जरूरतमंदों को कंबल इत्यादि का वितरित भी किया। इस दौरान उन्होंने जनपद में बेहतर कार्य करने पर जिलाधिकारी व स्वास्थ्य विभाग की प्रशंसा भी की।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष शांति देवी, क्षेत्रीय विधायक राजकुमार पोरी, जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, एसीएमओ डॉ0 रमेश कुंवर, रेड क्रॉस सचिव केशर सिंह असवाल, रेड क्रॉस सदस्य आशीष नेगी, डॉ0 मदन मोहन नोडियाल व स्वयं सेवकों सहित अन्य लोग उपस्थित थे।