कोटद्वार उत्तराखंड लोक साहित्य एवम सांस्कृतिक मंच कोटद्वार के तत्वाधान में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित कार्यक्रम में विकास खण्ड दुगड्डा के 43 माता पिता विहीन छात्र- छात्राओं को ₹ 3000/- द्वितीय छमाही की क़िस्त प्रदान की गई व स्कूल बैग , लेखन सामग्री आदि भी भेंट की गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नेम चंद्र जैन व संचालन मंच के सचिव श्री अजय पाल सिंह रावत व कैप्टन पी एल खंतवाल (रि.) ने संयुक्त रूप से किया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दिनेश ऐलावादी ,विशिष्ट अतिथि श्री गोविंद लड्ढा, श्री लखपत शुक्ला व प्रधानाचार्या श्रीमती सुनीता मधवाल थी।मंच के अध्यक्ष श्री सत्यप्रकाश थपलियाल ने दानदाताओ का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि माता पिता विहीन बच्चों में शिक्षा का विस्तार करने का हमारा लक्ष्य है व दीन दुखियों की सेवा करना ईश्वर की सच्ची पूजा है । सभी ईश्वर के पुत्रों को वंचित, शोषित, उपेक्षित समाज ,असहायों, विकलांगो, दीन हीन लोगों की सेवा के लिये आगे आना चाहिये, तभी भारत माता समृद्ध होगी ।
मुख्य अतिथि श्री दिनेश ऐलावादी ने कहा कि समाज मे अभी भी गरीबी, भूखमरी, शिक्षा व स्वास्थ्य का अभाव है सभी लोगों को आगे बढ़कर इन लोगों की सेवा के लिए आना चाहिए व मंच का सहयोग करना चाहिए ।सभा को गोविंद लड्ढा, लखपत राज कुकशाल, श्रीमती सुनीता मधवाल आदि ने संबोधित किया ।सभा मे मुख्य रूप से सुरेन्द्र लाल आर्य सर्वोदयी पुरूष प्रकाश कोठारी,रेणुका गुसांईं, एस एन नौटियाल, महेन्द्र अग्रवाल, जयबीर सिंह रावत, रिपुदमन सिंह बिष्ट, जनार्धन ध्यानी,प्रवेश नवानी, भुवन मोहन गुसाईं, जगमोहन सिंह रावत,सुनील रावत ,एस एस बिष्ट व मुकेश बत्रा आदि शामिल थे ।