भारत तिब्बत सहयोग मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी एक दिवसीय दौरे पर कोटद्वार पहुंचे ।जहां उन्होंने संगठन विस्तार और संगठन कार्य की जानकारी कार्यकर्ताओं से प्राप्त की साथ ही आगामी कार्यक्रमों की जानकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए दी। ।
मंच के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि अगले वर्ष भारत तिब्बत सहयोग मंच को 25 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं ।इस अवसर पर तिब्बत की निर्वासित सरकार की राजधानी धर्मशाला हिमाचल में बड़ा कार्यक्रम आयोजित होने जा रहा है
जिसके लिए पूरे देश भर से भारत तिब्बत सहयोग मंच के कार्यकर्ता और तिब्बत की आजादी के समर्थक जुटेंगे ।उस कार्यक्रम की सफलता के लिए अभी से ही मंच के कार्यकर्ताओं को जोर शोर से कार्य करना होगा।
इस अवसर पर मंच के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन कैंथोला, प्रदेश महामंत्री हेमेंद्र सिंह चौहान ,प्रदेश महामंत्री धर्मवीर सिंह गुसाईं , मंच के महानगर अध्यक्ष कुलदीप रावत ,रानी नेगी ,शशि बाला केस्टवाल,अर्चना शर्मा ,कमलेश कोटनाला, मुन्नालाल मिश्रा,नरेंद्र चौहान आदि मौजूद थे।