बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत विधानसभा कोटद्वार की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया

बूथ सशक्तिकरण अभियान के तहत विधानसभा कोटद्वार की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार जी ने समीक्षा बैठक जानकारी ली, कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजय कुमार जी, प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंह बिष्ट जी, जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत जी, जिला प्रभारी राकेश नैनवाल जी,मोर्चों के प्रभारी ऋषि कंडवाल जी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाध्यक्ष बीरेंद्र रावत ने स्वागत भाषण से किया।संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कोटद्वार विधानसभा के 04 मंडलों, 35 शक्तिकेंद्रो, 140 बूथों एवम पन्ना प्रमुख के गठन की जानकारी ली तथा जिन केंद्रों में गठन नहीं हुआ है उन पर शीघ्र ही गठन करने के लिए निर्देशित किया।

कार्यकर्ताओं से सवाल के क्रम में नए वोटर कार्ड बनवाने,एक व्यक्ति दो दायित्वों, सामन्य कार्यकर्ता को जिले व प्रदेश में जिम्मेदारी देने,वोटर लिस्ट से नाम हटवाने जैसे विषयों पर चर्चा कर समाधान किया।

अजय कुमार ने संगठन के मजबूती पर जोर दिया, बूथों के अध्यक्षों को ही मन की बात कार्यक्रम के संयोजक भी बनाने है ताकि प्रधानमंत्री की बात सीधे आम जन तक पहुंचे, बूथ अध्यक्ष 11 लोगों को साथ लेकर कार्य करे,साथ ही वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को साथ लेकर ही चलना है,संगठन विशेष को प्राथमिकता देना है,तभी हम सफल होंगे।

कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष मोहन सिंह नेगी, अनीता आर्य,जिला महामंत्री दीनदयाल कंडारी , सुखरो मंडल अधक्ष हरि सिंह पुंडीर,नगर अध्यक्ष पंकज भाटिया, भाभर मंडल अध्यक्ष मनोज पांथरी, कालागढ़ मंडल अध्यक्ष मीनाक्षी चौधरी,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष शांतनु रावत, अनुसूचित जाति अध्यक्ष सुरेंद्र आर्य, डाटा प्रबंधन गजेंद्र रावत,उमेश त्रिपाठी,नीना बेंजवाल,मंजू जखमोला, विनोद रावत, मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *