विश्व पर्यावरण दिवस पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्राम ल्वाली में गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित लोगों को पर्यावरण और स्वास्थ्य को लेकर विस्तृत जानकारी दी गयी गयी। गोष्ठी में चिकित्साधिकारी डॉ. आशीष गुसाईं ने कहा कि स्वास्थ्य पर्यावरण से जुड़ी ऐसी कड़ी है जो पर्यावरण पर पड़ने वाला दुष्प्रभाव का असर सीधे मानव स्वास्थ्य पर पड़ता है। कहा कि इन सब से बचने के लिए पर्यावरण की स्वच्छता तथा उसका संरक्षण अति आवश्यक है। कहा कि प्रदूषित हवा स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, जिससे सबसे अधिक बच्चे,गर्भवती महिलाएं, बुजुर्ग,स्वास व हृदय रोग से पीड़ित मरीज प्रभावित होते हैं
आयोजित गोष्ठी में चिकित्साधिकारी ने बताया कि ग्लोबल वार्मिंग के कारण वातावरण में निरंतर गर्मी बढ़ रही है, जिससे सीधे धूप में जाने से बचें तथा शरीर मे पानी की कमी न होने दें। कहा कि धूप में निकलने पर धूप के चश्में व पूरी बाँह के कपड़े पहनें।
वहीं न्याय पंचायत कंडारा पौड़ी में भी स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मा. विधायक राजकुमार पोरी द्वारा किया गया। विधायक ने कहा कि पर्यावरण स्वच्छ रहेगा तो मनष्य भी स्वस्थ रहेगा। कहा कि हर किसी को पहुंच लगाकर उसकी सुरक्षा भी करनी चाहिए। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परसुंडाखाल द्वारा 71 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, एनसीडी स्क्रीनिंग, कोविड-19 वैक्सीनेशन तथा रक्त जांच किया गया।
इस अवसर पर प्रभारी चिकित्सा अधिकारी रश्मि बिष्ट, ग्राम प्रधान रामस्वरूप, जगदम्बा देवी,सीमा सजवाण,मनीष ,नवीन मनमोहन, शोभन सिंह राजेस्वरी देवी तथा स्वास्थ्य विभाग से स्वेता गुसाईं, विवेक घिल्डियाल निखिल,कंचन,कमला रावत उपस्थित थे।