लैंसडोन वन प्रभाग के कोटद्वार रेंज के अंतर्गत पनियाली विश्राम गृह की नर्सरी में हाथियों के झुंड ने देर रात जमकर उत्पात मचाया। जिसमे हाथियों ने नर्सरी में पौधे को कुचलकर बांस के पैड को जड़ से उखाड़ कर फैंक दिया। गनीमत रही है हाथियों ने अपना गुस्सा नर्सरी पर ही निकाला है इस दौरान अगर पनियाली गेस्ट हाउस में कोई वीआईपी गेस्ट रुका होता तो जानमाल का नुकसान भी हो सकता था।
कोटद्वार में एक मात्र वन विभाग का पनियाली गेस्ट हाउस है जहां पर अकसर बड़े नेताओं और उच्चाधिकारियों का आना जाना लगा रहता है। वहीं इस पूरे मामले में कोटद्वार रेंज के रेंजर अजय ध्यानी ने बताया की एक सप्ताह से हाथियों का झुंड इसी इलाके में घूम रहा है
जिसके संदर्भ में हमने उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया है की इस क्षेत्र में सोर ऊर्जा लाइट और हाथी सुरक्षा दीवार बनाने की अति आवश्यकता है तभी जाकर सुरक्षा हो सकती है। अकसर पनियाली गेस्ट हाउस में वीआईपी आते रहते है। वेकल्पिक व्यवस्था के तौर पर अतिरिक्त वन कर्मियो की गस्त बड़ा दी गई है।