एंटी ड्रग्स सेल ने छात्र -छात्राओं को दिलाई शपथ
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय जयहरीखाल की एंटी ड्रग सेल के तत्वधान में वाणिज्य संकाय व शिक्षा संकाय के छात्र छात्राओं द्वारा संयुक्त रूप से नशा मुक्ति रैली का आयोजन कर शपथ ली गई।
आज सोमवार को महाविद्यालय की एंटी ड्रग सेल के प्रभारी डॉ. वीके सैनी, बीएड संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. आरके सिंह, प्राध्यापक डॉ. अंजलि, वाणिज्य संकाय के सहायक समन्वयक डॉ. वरुण कुमार, कला संकाय की सहायक समन्वयक डॉ. वन्दना ध्यानी द्वारा उपस्थित छात्र -छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। इस दौरान महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. लवनी आर राजवंशी ने समस्त छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि नशा नई पीढ़ी के लिए एक अभिशाप है। इस नशे के भंवर में फंसकर अनेक युवा व अनेक परिवार बर्बादी के कगार पर पहुंच गए हैं। नशा करने वाला ब्यक्ति शारीरिक, मानसिक व आर्थिक रूप से कमजोर होकर नशे के दलदल में धंसता रहता है। उन्होंने कहा आज हम सब का कर्तव्य है कि अपने आसपास के समाज, परिवार व गाँव में अधिक से अधिक ब्यक्तियों को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में जागरूक कर उन्हें नशे से दूर रहने की अपील करें।