नगर पालिका डमरू हॉल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत जनपद के विभिन्न विकासखण्डों में 18 से 22 अप्रैल के मध्य स्वास्थ्य मेलों का आयोजन किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज जनपद मुख्यालय पौड़ी के नगर पालिका डमरू हॉल से स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी, नगर पालिका अध्यक्ष यशपाल बेनाम व जिलाधिकारी गढ़वाल डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे ने संयुक्त रूप से स्वास्थ्य मेले का शुभारम्भ किया। स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आयोजित स्वास्थ्य मेले में लोगों को स्वास्थ्य व फिटनेस सम्बधी जानकारी देने व जागरूकता बढ़ाने से सम्बधिंत फिटनेस गाइड का विमोचन किया गया।
विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी की अध्यक्षता में आज स्वास्थ्य विभाग के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव के अर्न्तगत नगर पालिका डमरू हॉल में स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। जिसमें स्थानीय लोगों के डिजिटल हेल्थ कार्ड आई0डी0, आयुष्मान कार्ड बनाने के साथ-साथ उच्च रक्तचाप, मधुमेह व कैंसर आदि की निशुल्क जाचें भी की गयी। आयोजित स्वास्थ्य शिविर में बाल रोग, नेत्र, नाक, कान, गला, हड्डी रोग, स्त्री रोग विशेषज्ञों, दन्त शल्यक व फिजिशियन द्वारा लोगों का परीक्षण कर स्वास्थ्य सम्बन्धी परामर्श दिये गये। स्वास्थ्य मेले में दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने के साथ-साथ योग सत्र व कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान भी चलाया गया।
नगर पालिका पौड़ी के डमरू हॉल में आयोजित स्वास्थ्य मेले में मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक राजकुमार पोरी ने पूजा-अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया। उन्होंने स्वास्थ्य परीक्षण करने आये लोगों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वास्थ्य मेलो का समय-समय पर आयोजन किया जाता रहेगा, जिससे आम जनमानस को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास ग्राम पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य शिविर आयोजित करवाने का है जिससे छोटी-छोटी स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान पंचायत स्तर पर ही हो सकेगा और ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सकेगा।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख पौड़ी दीपक खुगशाल, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जुगरान, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार, एसीएमओ डॉ0 रमेश कुंवर सहित सम्बधित अधिकारी, कर्मचारी व स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *