धुम्रपान व तंबांकू सेवन से होने वाली गंभीर बिमारियों को लेकर किया जाएगा जागरुक

जनपद को तम्बाकू मुक्त बनाने के हेतु राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा 01 मई 2022 से एक माह तक समस्त विकासखण्डों में विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जाऐगी। जिसका समापन 31 मई 2022 को विश्व तम्बाकू दिवस पर किया जायेगा। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीण कुमार ने बताया कि प्रत्येक विकासखण्ड की एक ग्राम पंचायत को तंबाकू मुक्त बनाये जानेे को लेकर एक माह तक विषेश अभियान चलाया जायेगा। जिसमें लोगों को धुम्रपान व तंबांकू सेवन से होने वाली गंभीर बिमारियों को लेकर जागरुक किया जायेगा।
मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि ग्राम पचंायत स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों तथा तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ के सदस्यों के माध्यम से चिन्हित ग्राम पचांयत स्तर पर बैठक आयोजित की जायेगी। कहा कि पचांयत भवनों, ग्राम पंचायत स्तर, समस्त विद्यालयों तथा सार्वजनिक स्थानों में प्रचार-प्रसार सामग्री वितरण के साथ ही साइनेज स्थापित किये जाएगें। साथ ही तम्बाकू उपयोग कर्ताओं को परामर्श देने के साथ ही उनकी स्क्रीनिग भी की जायेगी। उन्होंने कहा कि विद्यालयों के आसपास 100 गज के दायरे में तम्बाकू उत्पादों को बेचने पर पूर्णत प्रतिबन्ध होगा। जिसके लिए चालान कार्यवाही अमल में लायी जायेगी, साथ ही 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों को तम्बाकू उत्पाद बेचे जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। कहा कि तम्बाकू उत्पाद बेचने हेतु जिला प्रशासन, पंचायती राज विभाग, शिक्षा विभाग व पुलिस प्रशासन का सहयोग लिया जायेगा। साथ ही उन्होंने बताया कि धुम्रपान व तंबाकू का सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है तथा जनपद में सार्वजनिक स्थानों को तंबाकू मुक्त करने एवं आमजन को तंबाकू सेवन से दूरी बनाये रखने की दिशा में विभाग की इस पहल के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *