डॉ. अम्बेडकर सहित्यश्री राष्ट्रीय सम्मान- 2022 मिलने पर प्रोफेसर ढोंडियाल का हुआ नागरिक अभिनन्दन

 

कोटद्वार  आर्य गिरधारी लाल महर्षि दयानंद ट्रस्ट , साहित्यांच्ल, भारतीय दलित साहित्य अकादमी, नागरिक मंच सहित दो दर्जन से अधिक सामाजिक, साहित्यिक, श्रमिक, ब्यापरिक, प्रेस आदि संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से जी एम ओ यू लि. कोटद्वार के सभागार में आयोजित समारोह में *भारतीय दलित साहित्य अकादमी मुख्यालय नई दिल्ली द्वारा ” डॉ . आंबेडकर सहित्यश्री राष्ट्रीय सम्मान- 2022″* से नवाजे जाने पर प्रोफेसर नन्दकिशोर ढोंडियाल “अरुण” डी.लिट् का नागरिक अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता जी एम ओ यू लि. के अध्यक्ष श्री जीत सिंह पटवाल ने व संचालन श्री चंद्रप्रकाश नैथानी व श्री जनार्दन बुडाकोटी ने संयुक्त रूप से किया ।
मुख्य अतिथि श्री दलीप सिंह रावत विधायक लैंसडौन ने कहा की भारतीय दलित साहित्य अकादमी केंद्रीय कार्यालय दिल्ली ने प्रोफेसर ढोंडियाल को सम्मान कर उत्तराखंड का मान बढ़ाया है । अतिविशिष्ट अतिथि भारतीय दलित साहित्य अकादमी उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष प्रोफेसर जयपाल सिंह ने कहा कि प्रो.ढोंडियाल का साहित्य अन्य साहित्यकारों से हट कर है उन्होंने दलित साहित्य को हांसिये से उठाकर मुख्य धारा से जोड़ा है । विशिष्ट अतिथि राजकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की प्राचार्या श्रीमती जानकी पंवार व राजकीय महाविद्यालय कंवघाटी कोटद्वार के प्राचार्य डॉ. वी के अग्रवाल ने प्रो. ढोंडियाल की 150 से अधिक लिखी पुस्तकों की जानकारी दी व उनके साहित्य को उच्चकोटि का बताया ।
इस अवसर पर भारतीय दलित साहित्य अकादमी दिल्ली की ओर से श्री चक्रधर शर्मा “कमलेश” को भगवान बुद्ध फेलोशिप रास्ट्रीय सम्मान- 2022 से व डॉ. मनोरमा ढोंडियाल को सावित्री बाई फुले नेशनल फेलोशिप अवार्ड 2022 से से सम्माननित किया गया यह सम्मान अकादमी के प्रदेश अध्यक्ष प्रो. जयपाल सिंह, प्रदेश महासचिव चंद्रसेन, गढ़वाल मंडल अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल आर्य ‘सर्वोदयी पुरूष ‘ व जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार चौधरी के हाथों प्रदान किये गए ।सभा को समाजसेवी सत्यप्रकाश थपलियाल, कैप्टन पी एल खंतवाल, डॉ. नागेंद्र ध्यानी शिवदयाल बौंठियाल, प्रवेश नवानि, जयंत के संपादक श्री नागेंद्र उनियाल, डॉ. वीना वशिष्ठ, कौशल्या जखमोला, वीना मित्तल, प्रकाश कोठारी आदि ने संबोधित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *