जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में आज जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चढ़ीगांव पौड़ी की परामर्शी समिति की बैठक अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ओजली में आयोजित की गई। बैठक में गत वर्ष हुए कार्यों तथा 2022-23 में रखे नए कार्यों पर विस्तृत चर्चा की गई। जिलाधिकारी ने कहा कि बच्चों को पढ़ाने के समय पर छोटी-छोटी गलतियों को कैसे सुधारा जाए, इसके लिए विशेष ध्यान देना है की शब्दों को सही प्रयोग कर किस तरह लिखा जाता है। कहा कि हर व्यक्ति को पढ़ाते समय छोटी-छोटी बुरी आदतों से बचना है, जैसे लाइन के ऊपर हाथ रखकर पढ़ाना, शब्दों को मन मे दोहराना, अक्षरों को एक-एक कर पड़ना सहित अन्य का भी ध्यान रखना चाहिए।
आयोजित बैठक में अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ओजली के 05 छात्र-छात्राओं ने जर्मन भाषा के 20 मॉड्यूल का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्राप्त किया तथा उन्होंने जर्मन भाषा को वेशिक ज्ञान को जिलाधिकारी के सम्मुख प्रस्तुत किया। जिस पर जिलाधिकारी ने डायट की इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी डॉ. जोगदण्डे ने सम्बन्धित अधिकारियों को कहा कि बच्चों को पठन-पाठन के साथ ही विभिन्न प्रतियोगिता व स्वरोजगार के कार्यो की जानकारी दें। साथ ही उन्होंने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक कार्य, ऑटो मोबाईल जैसे कार्यों की ट्रैनिंग करवाएं तथा उसकी डोकोमेंट्री तैयार करें। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि विभिन्न तकनीकी कार्यों की वीडियो बनाकर वेबसाइड का अपलोड करें, जिससे अन्य छात्र भी उस कार्य के लिए प्रेरित हो सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में अधिक प्रयास करने की आवश्यकता है। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया कि विकासखण्ड स्तर पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी करवाएं। इस दौरान जिलाधिकारी ने 2022-23 के लिए समग्र शिक्षा, शिक्षक शिक्षा वार्षिक कार्ययोजना एवं बजट हेतु 139.31 लाख अनुमोदन किया। जिसमें प्रोग्राम एक्टिविटी/फेकलटिव डिप्लोमेन्ट में 25 लाख, सिविल वर्क 86.91 लाख, टेक्नोलॉजी 2.40 लाख सहित अन्य कार्यों में 139.31 धनराशि रखी गई है। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज ओजली का निर्माणाधीन भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाएं, जिससे छात्र छत्राओं को
समय पर पठन-पाठन की उचित व्यवस्था प्राप्त हो सकेगी।
इस अवसर पर संयुक्त निदेशक डायट कंचन लता देवराड़ी, मुख्य शिक्षाधिकारी डॉ. आनंद भारद्वाज, , प्राचार्य डायट एलएस दानू, प्रधानाचार्य ओजली सुरेंद्र सिंह टम्टा सहित डॉ. महाबीर कलेठा, जगमोहन सिंह व अन्य अधिकारी उपस्थित थे।