जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदण्डे की अध्यक्षता में 21 जून, 2022 को अन्तराष्ट्रिय योग दिवस को लेकर तैयारी बैठक आयोजित हुई। परमार्थ निकेतन के अलावा जनपद स्तर पर भी 06 स्थानों पर योग दिवस मनाया जाएगा। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के नोडल विभागीय अधिकारी आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी को निर्देशित किया कि समय से ही समस्त तैयारियां पूर्ण करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने कहा कि आगामी 21 जून को योग दिवस को लेकर पूर्वाभ्यास 15 जून से 20 जून तक चलाने को कहा। कहा कि जो प्रतिभागी 21 जून को भी प्रतिभाग करेगा उनकी सूची तैयार कर उन्हे सूचित करें। जिससे वह 15 से 20 जून तक नियमित रूप से योगाभ्यास कर सकेंगे। साथ ही उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि परमार्थ निकेतन में होने वाले योग दिवस को लेकर विभिन्न अधिकारियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दें।
जिलाधिकारी ने कहा कि राज्य स्तर का विशेष योग दिवस परमार्थ निकेतन में आयोजित किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समस्त व्यवस्था पूर्व में ही पूर्ण करें। कहा कि योग दिवस पर लाइव प्रसारण की भी उचित व्यवस्था करें। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि परमार्थ निकेतन में हेलीपैड, साउंड व्यवस्था, एलईडी, माइक, मोबाइल शौचालय, विद्युत, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने वीआईपी अतिथियों के लिए अलग-अलग मंच तथा कमरें की व्यवस्था करने को कहा। इस दौरान उन्होंने आयुर्वेदिक अधिकारी को निर्देशित किया कि योग दिवस को बेहतर प्रशिक्षकों को तैयार करें। कहा कि योग दिवस पर सेल्फी प्वाइंट भी लगाएं, जिससे लोग वहां सेल्फी ले सकेेंगे। उन्होंने नगर पालिका ईओ को निर्देशित किया कि परमार्थ निकेतन में साफ-सफाई, मोबाइल शौचालयों सहित अन्य की व्यवस्थाएं पूर्ण करें।
इसके अलावा जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद स्तर के 06 स्थानों पर योगा पूर्वाभ्यास का 15 जून, 2022 को शुभारंभ करेें। कहा कि जो प्रतिभागी 21 जून को प्रतिभाग करेगें उनको 15 जून से योगा पूर्वभ्यास में प्रतिदिन आने का आदेश बनाएं। कहा कि जनपद स्तर में होने वाले योग दिवस को लेकर बेहतर प्रशिक्षक तैयार करें। साथ ही उन्होंने आयुर्वेदिक अधिकारी का निर्देशित किया कि प्रचार-प्रसार हेतु प्रतिदिन होने वाले योग दिवस की फोटो व वीडियो को एनआईसी बेवसाइड व सूचना विभाग को उपलब्ध कराएं तथा फेसबुक लाइव भी करें। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम स्थलों में योग करने हेतु एलईडी, योगा मैट, माइक, साउंड, बैनर आदि की व्यवस्था पूर्ण करें। साथ ही उन्होंने कहा कि योग दिवस पर विभिन्न खिलाड़ी व अन्य लोगों को भी आमंत्रित करें। इस दौरान उन्होंने अपर जिलाधिकारी को निर्देशित किया कि जनपद के 06 स्थानों में होने वाले पूर्वभ्यास हेतु अलग-अलग स्थानों पर नोडल अधिकारी नामित करें। कहा सभी स्थलों पर योगाभ्यास हेतु मंच भी बनाएं।
आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ0 रमेश प्रसाद नौटियाल ने कहा कि जनपद के 06 स्थानों में योग दिवस मनाया जाएगा तथा पूर्वाभ्यास 15 जनू से शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पौड़ी में कंडोलिया/इंडोर स्टेडियम, राजकीय इंटर कॉलेज सतपुली, श्रीनगर मेडिकल कॉलेज, सिद्वबली मंदिर परिसर कोटद्वार, सिम्बल चौड़ कोटद्वार तथा वीएनए माला होटल कोटद्वार में योग पूर्वाभ्यास तथा योग दिवस मनाया जाएगा।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत कुमार आर्य, अपर जिलाधिकारी ईला गिरी, एएसपी अनूप काला, उपजिलाधिकारी यमकेश्वर प्रमोद कुमार पंचायतिराज अधिकारी जितेंद्र कुमार, ईओ नगर पालिका प्रदीप बिष्ट, डॉ0 राकेश सेमवाल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।