कोटद्वार बेस अस्पताल में किया गया निशुल्क ऑपरेशन।
जिलाधिकारी व मुख्य चिकित्साधिकारी ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना।
जिलाधिकारी डॉ0 विजय कुमार जोगदंडे के दिशा-निर्देशन पर 12 वर्षीय सारिका निवासी रिखणीखाल का बेस अस्पताल कोटद्वार में हाथ का ऑपरेशन सफलतापूर्वक किया गया। जिलाधिकारी ने पूर्व में संबंधित डॉक्टरों को निर्देशित किया था कि सारिका का बेहतर उपचार हेतु गंभीरता से कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने तहसीलदार को भी निर्देशित किया था कि समय-समय पर अस्पताल में सारिका का हालचाल जानें। जिलाधिकारी समय-समय पर सम्बन्धित स्वास्थ्य अधिकारी से मरीज की जानकारी भी लेते रहे। इस दौरान सम्बन्धित डॉक्टरों द्वारा निरन्तर रूप से उपचार किया गया। जिलाधिकारी ने सारिका की जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की है।मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 प्रवीन कुमार ने बताया कि सारिका का कोटद्वार बेस अस्पताल में अस्थि रोग विशेषज्ञ द्वारा निशुल्क एवं सफल ऑपेरशन किया गया। कहा कि निरन्तर रूप से अस्पताल के डाक्टरों से बातचीत की गई तथा उन्हें निर्देशित किया गया कि बेहतर उपचार करें। साथ ही उन्होंने कहा कि सम्बन्धित डाक्टरों द्वारा भी निरंतर रूप से कार्य किया गया है। कहा कि अभी सारिका अस्पताल ही में स्वास्थ्य लाभ ले रही है तथा सामान्य स्थिति होने पर उसे अस्पताल से छुट्टी दी जाएगी।उन्होंने कहा कि पूर्व में जो लोगों द्वारा सारिका के उपचार में जो गलतफहमी फैलाई है थी उसे दूर करने के लिए लोगों को उसकी सम्पूर्ण जानकारी भी दे दी गई है। कहा कि पूर्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में डॉक्टर द्वारा सारिका का उपचार किया गया था। लेकिन सारिका के बाये हाथ मे सूजन थी चिकित्सकों द्वारा सपोर्ट किया गया कि कही हाथ में फ्रैक्चर न हो इसलिये रोगी के फैक्चर प्वॉइट को स्थिर किये जाने हेतु नेक स्लिंग देते हुये गत्ते की पट्टी लगायी गयी, जिससे कि हाथ स्थिर रह सकेगा। कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिखणीखाल में एक्सरे मशीन स्थापित हो चुकी है लेकिन एक्सरे टैक्नीशियन की नियुक्ति नहीं है जिस कारण उक्त मरीज का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिखणीखाल में एक्स-रे नहीं किया जा सका तथा उसे कोटद्वार के लिए रेफर किया गया था। जहां उसका हाथ का डॉक्टरों द्वारा सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया गया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि गलत फेमियों पर ध्यान न दें।