स्टंट करने का शौक तो वैसे काफी टेढ़ा है, कई लोग तो अपनी जान की परवाह किए बिना ही ऐसा स्टंट कर डालते हैं कि देखने वाले की सांस थम जाती हैं। ऐसी ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक ऑफ रोड साइकिल राइडिंग लवर खड़े सीधे पहाड़ पर से साइकिल नीचे उतारते हुए दिख रहा हैं। पहली नजर में तो आपको लगेगा कि ये साइकिल चलाने वाला बचेगा ही नहीं लेकिन ऐसा कुछ नहीं होता है और वो नीचे उतरकर सबको हैरान कर देता है। सोशल मीडिया पर वीडियो को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है।
वायरल वीडियो अमेरिका के उटाह का बताया जा रहा है। जहां पहाड़ी पर से एक शख्स साइकिल सीधा नीचे चलाते हुए नजर आ रहा है। वीडियो देखकर आपको मौत का कुआं याद आ जाएगा। हालांकि ये उससे भी खतरनाक स्टंट है क्योंकि उसमें तो गहराई कम होती है, लेकिन यहां तो गहराई सौ फीट से भी ज्यादा है। और गलती से भी हादसा हुआ तो इंसान की सीधा जान जाने का खतरा है। इसके बावजूद ये शख्स बिना किसी डर खौफ साइकिल नीचे उतार रहा है।
इंस्टाग्राम पर इस खतरनाक स्टंट की वीडियो को thenaturecorner पेज ने शेयर किया है। वीडियो को काफी लोग देख चुके हैं और काफी लोगों ने लाइक भी की है। वीडियो वाकई इतनी शानदार है कि देखने के बाद आप तारीफ जरूर करेंगे। वीडियो को देखना चाहते हैं तो नीचे दिए इंस्टाग्राम लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं।